/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/BPPgfGz0dkfbCK0NXgO3.jpeg)
एनकाउंटर की धमकी देने वाले वीडियो पर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून—व्यवस्था पर एक फिर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक बुजुर्ग महिला, पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर विनती करती नजर आ रही है। वहीं, पुलिस कर्मी उसे खुलेआम एनकाउंटर की धमकी देकर दुत्कार रहा है।
तंज भरे लहजे में दिए चार विकल्प
अखिलेश यादव ने वीडिया पोस्ट कर लिखा कि सरेआम एनकाउंटर की धमकी देने वालों के लिए भाजपा सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे। इसके साथ ही उन्होंने तंज भरे लहजे में चार विकल्प भी दिए- क्या सरकार ऐसे पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त करेगी? क्या ‘हिस्सा-बांट’ करके मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? या एनकाउंटर का डर फैलाने के नाम पर उस पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा? या फिर सरकार 'जीरो टॉलरेंस' नीति में एक और जीरो जोड़ देगी?
सरेआम एनकाउंटर की धमकी देनेवालों के लिए भाजपा सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे:
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 17, 2025
1. नौकरी से बर्खास्त करेगी या
2. ’हिस्सा-बाँट’ करके मामला रफ़ा-दफ़ा करेगी या
3. एनकाउंटर का डर बढ़ाने के लिए पुलिसवाले को पुरस्कृत करेगी या
4. ज़ीरो टॉलरेंस में एक ज़ीरो और बढ़ाएगी। pic.twitter.com/mXsETodWHJ
वीडियो तेजी से हो रहा वायरल
सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रदेश सरकार 'एनकाउंटर' को लेकर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है। इस बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सपा ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।
ये है पूरा मामला
दरअसल, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा ने एक पक्ष को धमकी देने शुरू कर दी। दारोगा ने एक बुजुर्ग महिला से कहा कि इस बार नाती का एनकाउंटर कर दूंगा। नाती को गोली मारे जाने की धमकी पर महिला ने दरोगा के पैर पकड़ लिए। इसके बाद दारोगाइस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन
यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी