Advertisment

एनकाउंटर की धमकी देने वाले वीडियो पर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला, मांगा जवाब

अखिलेश ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार से सवाल किया कि क्या ऐसे पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाएगा या उन्हें पुरस्कृत कर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति का मजाक बनाया जाएगा।

author-image
Abhishek Mishra
Akhilesh attacks Yogi government over encounter threat video

एनकाउंटर की धमकी देने वाले वीडियो पर अखिलेश का योगी सरकार पर हमला Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की कानून—व्यवस्था पर एक फिर सवाल उठाते हुए योगी सरकार को घेरा है। उन्होंने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें एक बुजुर्ग महिला, पुलिसकर्मी के सामने हाथ जोड़कर विनती करती नजर आ रही है। वहीं, पुलिस कर्मी उसे खुलेआम एनकाउंटर की धमकी देकर दुत्कार रहा है।

तंज भरे लहजे में दिए चार विकल्प 

अखिलेश यादव ने वीडिया पोस्ट कर लिखा कि सरेआम एनकाउंटर की धमकी देने वालों के लिए भाजपा सरकार अपनी नीति स्पष्ट करे। इसके साथ ही उन्होंने तंज भरे लहजे में चार विकल्प भी दिए- क्या सरकार ऐसे पुलिसकर्मी को नौकरी से बर्खास्त करेगी? क्या ‘हिस्सा-बांट’ करके मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा? या एनकाउंटर का डर फैलाने के नाम पर उस पुलिसकर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा? या फिर सरकार 'जीरो टॉलरेंस' नीति में एक और जीरो जोड़ देगी?

वीडियो तेजी से हो रहा वायरल 

सपा प्रमुख का यह बयान ऐसे समय आया है, जब प्रदेश सरकार 'एनकाउंटर' को लेकर पहले से ही विपक्ष के निशाने पर है। इस बयान के बाद राज्य की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। सपा ने इस घटना को कानून व्यवस्था की विफलता बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है।

ये है पूरा मामला

Advertisment

दरअसल, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोटवार बाजार में जमीन विवाद की सूचना पर पहुंचे दरोगा ने एक पक्ष को धमकी देने शुरू कर दी। दारोगा ने एक बुजुर्ग महिला से कहा कि इस बार नाती का एनकाउंटर कर दूंगा। नाती को गोली मारे जाने की धमकी पर महिला ने दरोगा के पैर पकड़ लिए। इसके बाद दारोगाइस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें- बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

यह भी पढ़ें- उड़ान भरते ही गोता खाया विमान, दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री

Advertisment

यह भी पढ़ें- मोहनलालगंज समेत इन इलाकों में बिजली रहेगी ठप, जानें कितने घंटे बाद आएगी

Advertisment
Advertisment