Advertisment

UP News : बिजली कटौती के खिलाफ आम आदमी पार्टी 18 को करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है।

author-image
Deepak Yadav
aap protest 18 june

बिजली कटौती के खिलाफ AAP करेगी प्रदेश व्यापी प्रदर्शन Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आम आदमी पार्टी (आप) ने बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को प्रदेश व्यापी प्रदर्शन का एलान किया है। पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन की करने की घोषणा की। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक इस प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे और सभी जिलों के जिला मुख्यालयों पर बिजली कटौती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेंगे। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों के साथ मिलकर सरकार से मांग करेंगे कि प्रदेश की जनता को 24 घंटे निर्बाध बिजली उपलब्ध कराएं।

Advertisment

प्रदेशवासी सरकार से त्रस्त

संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में 12 से 13 घंटों तक हो रही बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो नए कोरोना संक्रमित मिले, इतने हुए एक्टिव केस

यह भी पढ़ें- अमित शाह के केशव मौर्य को 'मेरा मित्र' कहने के सियासी मायने, कहीं पर निगाहें-कहीं पर निशाना

यह भी पढ़ें-प्रसव के बाद बिना सहमति कर दी महिला की नसबंदी, KGMU के पूर्व कुलपति समेत चार डॉक्टरों पर मुकदमा दर्ज

Advertisment
Advertisment