/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/17/prC6cDyvNQbliJY5sHSj.jpeg)
उड़ान भरते ही गोता खाया विमान Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। गोवा से लखनऊ आ रही एक इंडिगो फ्लाइट 6E6811 में सोमवार को उड़ान भरते ही जबरदस्त टर्बुलेंस (हवा में झटके) से अफरा-तफरी मच गई। विमान में सवार 172 यात्री सहम गए। यात्रियों ने बताया कि विमान हवा में बुरी तरह हिलने लगा और कई लोग घबरा कर रोने-चिल्लाने लगे। सोशल मीडिया पर विमान में सवार एक महिला का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, सभी यात्री सुरक्षित लखनऊ एयरपोर्ट पहुंच गए।
एक्स पर पीएमओ और डीजीसीए से शिकायत
विमान में सवार यात्रियों में से अलहमरा खान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उड़ान के दौरान हुई असुविधा को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज। महिला यात्री ने डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को टैग करते हुए इस घटना की शिकायत की। अलहमरा ने अपने पोस्ट में लिखा कि टेक ऑफ के तुरंत बाद फ्लाइट में अचानक तेज झटके महसूस हुए। जिससे हालात अहमदाबाद विमाद हादसे जैसे लगने लगे। उन्होंने फ्लाइट क्रू पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इतनी गंभीर स्थिति की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई जिससे यात्री और ज्यादा घबरा गए।
दो घंटे तक दहशत में रहे यात्री
यात्रियों का कहना है कि टर्बुलेंस के दौरान फ्लाइट क्रू की ओर से कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। अलहमरा ने अपने पोस्ट में लिखा कि हम दो घंटे से अधिक समय तक दहशत में रहे। लेकिन क्रू ने हमारी कोई परवाह नहीं की। क्या यह यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ नहीं है।
डीजीसीए ने दिए जांच के संकेत
इंडिगो की ओर से फिलहाल इस मामले को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। वहीं, डीजीसीए ने इस घटना की जांच शुरू करने के संकेत दिए हैं। यात्रियों ने मांग की कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं और क्रू को आपात स्थिति में बेहतर संवाद के लिए प्रशिक्षित किया जाए।
एयरपोर्ट पर विमान के पहिए से निकला था धुआं
लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार को जेद्दा से हज यात्रियाें काे लेकर आ रहे विमान में हादसा हाेने से बच गया था। लैंडिंग के दाैरान विमान के पहिया से अचानक धुआं निकलने लगा। एयरपाेर्ट पर तैनात फायर टीम ने धुआं काे चिंगारी बनकर आग में बदलने से पहले राेक लिया। साेमवार काे इसका एक वीडियाे भी साेशल मीडिया पर वायरल हुआ था।