/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/2sCYwnYjCuopJAtGhNdE.jpeg)
खाद संकट पर अखिलेश का भाजपा पर तीखा हमला Photograph : (Social Media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।प्रदेश में किसान खाद की किल्लत से बेहद परेशान हैं। खाद विक्रय केंद्रों पर दिनभर लाइन में लगने के बाद भी अन्नादाता को खाद नहीं मिल पा रही है। समय पर खाद न मिलने से उनकी फसलें बर्बादी की कगार पर पहुंच रही हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खाद संकट को लेकर भाजपा पर तीखा हमला बोला है।।
अखिलेश ने भाजपा कार्यकताओं को दी सलाह
सपा मुखिया ने शनिवार को खाद के लिए विक्रय केंद्रों पर लाइन में खड़े किसानों का एक वीडियो एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा किसी की सगी नहीं है। उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी सत्तारूढ़ दल से सचेत रहने की सलाह दी।
भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का कर रही इस्तेमाल
सपा प्रमुख ने कहा कि ये वीडियो देखकर भाजपा के उन कार्यकर्ताओं और समर्थकों को शर्मिंदा होना चाहिए, जो बीजेपी राज में ‘अमृतकाल’ की बात कर रहे हैं। दरअसल भाजपा भोले भाले समर्थकों के विश्वास का दुरुपयोग अपने भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए दुष्प्रचार के लिए करती है।
बीजेपी ने पढ़े-लिखों के विवेक को बंधक बनाया
अखिलेश ने कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी एक बार दिल पर हाथ रखकर सोचें कि साम्प्रदायिक राजनीति की घुट्टी पिलाकर भाजपा और उनके सहयोगियो ने किस तरह उनके ज्ञान और विवेक को बंधक बना लिया है। भाजपा ऐसे लोगों को भी अपने झूठ के प्रचार की खेती, नफरती व्हाट्सएप मैसेज और मिथ्या संदेश फैलाने के लिए लिए खाद की तरह इस्तेमाल करती है।
भाजपा इस्तेमाली पार्टी
सपा मुखिया ने कहा कि सबसे पहले भाजपाई ही ये याद रखें कि ‘भाजपा किसी की सगी नहीं है। यह ‘इस्तेमाली’ पार्टी है। भाजपा एक दिन उनको भी इस्तेमाल करके छोड़ देगी। तब वो कहीं के नहीं रहेंगे। भाजपा का साजिशन फार्मूला है, ‘पहले इस्तेमाल करें, फिर बर्बाद करें।’
यह भी पढ़ें- नटकुर में 15 दिनों से लटक रही एबीसी लाइन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा