/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/om-prakash-rajbhar-2025-06-22-14-24-53.jpeg)
सपा प्रमुख के तंज पर ओपी राजभर का पलटवार Photograph: (social media)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में स्कूल मर्जर, स्वास्थ्य सेवाओं और कानून व्यवस्था पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की ओर से उठाए गए सवलों का प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने तीखा जवाब दिया है। राजभर ने रविवार को कहा कि राज्य में बेहतर शिक्षा के लिए बनाई जा रही व्यवस्था अखिलेश यादव को रास नहीं आ रही है। सपा अध्यक्ष को बसपा चीफ मायावती से सीख लेनी चाहिए।
मायावती से सीख लें अखिलेश
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 2009 में मुख्यमंत्री रहीं मायावती ने शिक्षा से वंचित अनुसूचित जाति और जनजाति के गरीब छात्र-छात्राओं के लिए प्रदेश भर में प्रशिक्षण केंद्र खोले थे। इसमें आईएएस-पीसीएस परीक्षा के लिए तैयारी कराई जाती है। पीडीए की बात करने वाले अखिलेश यादव ने पिछड़ों के लिए कुछ नहीं किया। वह पिछड़ों को अपना गुलाम बनाकर रखना चाहते हैं। अखिलेश अगर मायावती की नकल करते तो उन्हें अकल आ जाती।
जिंदगी भर विरोध ही करेगा विपक्ष
हरदोई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में बिजली गुल होने पर अखिलेश यादव के तंज पर राजभर ने कहा कि विपक्ष के पास विरोध के अलावा कोई अच्छा सुझाव नहीं है। जिंदगी भर विरोध ही करते रहेंगे। मेडिकल कॉलेज में बिजली की समस्या दूर करने का सुझाव देते तो ज्यादा बेतहर होता। विपक्ष की ओर से यूपी में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने पर ओपी राजभर ने कहा कि सपा के शासनकाल में कानून का नाम की कोई चीज नहीं थी।
चुनावों के लिए टीमें जुटीं, तैयारी जारी
ओपी राजभर ने कहा कि सपा राज में एक थाने में दो दारोगा होते थे। फरियादियों से नकली पहले और बाद में असली दारोगा मिलते थे। उन्होंने हाल ही पुलिस विभाग में शामिल हुए 60,244 सिपहियों का जिक्र करते हुए कहा कि सपा सरकार में रुपये दिए बिना कोई भर्ती नहीं होती थी। यूपी में पंचायत और बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर कहा कि टीमें काम कर रही हैं। हमारी तैयारी 24 घंटे रहती है।
यह भी- पढ़ें बिजली महापंचायत में जुटे कर्मचारी, निजीकरण के खिलाफ आंदोलन का होगा ऐलान
यह भी पढ़ें :निजीकरण के खिलाफ कल लखनऊ में गरजेंगे बिजली कर्मचारी, 'महापंचायत' में बजेगा आंदोलन का बिगुल