Advertisment

Cricket : अमन की जुझारू पारी हुई बेकार, अशरफी क्लब की जीत

आदर्श यादव ने 29 और शौर्य मिश्रा ने 33 रनों की अहम पारी खेली। अवध स्काई क्रिकेट क्लब की तरफ से अमन अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8  ओवर में दो मेडेन और 23 रन देकर चार विकेट चटकाये।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
cricket

डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। डॉ. अंशुल आलोक मेमोरियल अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में अशरफी क्लब ने अवध स्काई स्पोर्ट्स को 16 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह मुकाबला क्रिएटर्स ग्राउंड पर खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अशरफी क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 186 रन बनाए। टीम के लिए अर्नव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 50 रन की उपयोगी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

अमन अंसारी की घातक गेंदबाजी 

इसके अलावा आदर्श यादव ने 29 और शौर्य मिश्रा ने 33 रनों की अहम पारी खेली। अवध स्काई क्रिकेट क्लब की तरफ से अमन अंसारी ने घातक गेंदबाजी करते हुए 8  ओवर में दो मेडेन और 23 रन देकर चार विकेट चटकाये, जबकि अटलदेव ने तीन सफलता हासिल की। जवाब में अवध स्काई स्पोर्ट्स की टीम पूरे 40 ओवर खेलने के बाद 7 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और मुकाबला 16 रन से हार गई। 

अमन अंसारी की 79 रनों की जुझारू पारी

अमन अंसारी ने 107 गेंद पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 79 रन बनाये लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके उनके अलावा आदित्या गुप्ता ने 36 रन का योगदान दिया। अशरफी क्लब की ओर से मनीष कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाये।

यह भी पढ़े- बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

Advertisment
Advertisment