Advertisment

बिजली निजीकरण के खिलाफ आर-पार की तैयारी, टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल

नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की बैठक में बिजली निजीकरण का टेंडर जारी होती सिलसिलेवाद आंदोलन का फैसला किया गया है।

author-image
Deepak Yadav
एडिट
electriciry privatisation up

बिजली निजीकरण का टेंडर जारी होते ही 27 लाख कार्मिक करेंगे सांकेतिक हड़ताल Photograph: (YBN)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी में बिजली निजीकरण के खिलाफ कार्मिक आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। निजीकरण का टेंडर जारी होते ही देश के 27 लाख बिजली कर्मचारी एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। दो जुलाई को देश भर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद नौ जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल होगी। दिल्ली में सोमवार को नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की बैठक में यह फैसला किया गया। 

केंद्र सरकार निजीकरण प्रकिया करे निरस्त

कोऑर्डिनेशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं के हित में कदम उठाते हुए तत्काल बिजली निजीकरण की प्रक्रिया को निरस्त कराए। बैठक में शामिल हुए ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के अध्यक्ष शैलेंद्र दुबे ने बताया कि लखनऊ में आगामी 22 जून को किसानों, उपभोक्ताओं और बिजली कर्मियों की महापंचायत में कोऑर्डिनेशन कमेटी के पदाधिकारी शामिल होंगे। महापंचायत में निर्णायक आंदोलन का फैसला किया जाएगा।

बिजली कर्मचारियों के उत्पीड़न की निंदा

कमेटी ने निजीकरण के विरोध में 194 दिन से लगातार चल रहे प्रदेश के बिजली कर्मियों आंदोलन की सराहना और पावर कारपोरेशन प्रबंधन की ओर से कर्मचारियों, संविदा कर्मियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं के उत्पीड़न की निंदा की। चेतावनी दी कि बिजली कर्मियों का उत्पीड़न नहीं बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इसकी सारी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी।

कमेटी की बैठक में ये संगठन रहे शामिल

कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में ऑल इंडिया पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल अभिमन्यु धनकड़, ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज के जनरल सेक्रेटरी मोहन शर्मा, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी सुदीप दत्ता, ऑल इंडिया पावर मेंस फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी आर के शर्मा, तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड इंप्लाइज फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी ए सेकीजार, इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष सुभाष लांबा, ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन के एके जैन, यशपाल शर्मा और सत्यपाल शामिल रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें- लखनऊ में दो दिन बाद खुले अस्तपालों में उमड़ी मरीजों की भीड़, OPD खुलने से पहले काउंटरों पर लगी कतारें

यह भी पढ़ें- 20 साल की मेहनत रंग लाई : केंद्रीय बागवानी संस्थान ने आम की दो नई किस्में की ईजाद, जानें खासियत

यह भी पढ़ें UP Weather : प्रदेश में आज से तीन दिनों तक 19 जिलों में चलेगी लू, इस दिन से बरसेंगे बादल

Advertisment

यह भी पढ़े : Beyond the Badge पॉडकास्ट में यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे ने साझा किया सफलता का सफर

Advertisment
Advertisment