/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/11/drowning-incident-2025-08-11-07-00-23.jpg)
शिवम की फाइल फोटो।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी के पीजीआई क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हो गया। वृंदावन कालिंदी पार्क के पास शारदा नहर में नहाते समय आठ वर्षीय शिवम की डूबकर मौत हो गई। ईश्वरी खेड़ा निवासी शिवम के पिता मुकेश गौतम ने बताया कि उनका मूल घर काकोरी के अलीपुर क्षेत्र में है और वह मजदूरी करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
काफी प्रयास करने के बाद मिला शव
जानकारी के अनुसार, रविवार की शाम करीब चार बजे शिवम घर के पास स्थित नहर में नहाने गया था। नहाते-नहाते वह गहरे पानी में चला गया और बाहर नहीं निकल पाया। घटना की खबर मिलते ही परिवारजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक शिवम पानी में डूब चुका था। स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद उसका शव नहर से बाहर निकाला।मासूम शिवम ईश्वरी खेड़ा के ज्ञान सरोवर स्कूल में तीसरी कक्षा का छात्र था। उसकी असामयिक मौत से परिवार में मातम पसर गया। मोहल्ले के लोगों ने भी इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंदा न लें, अश्लील नृत्य न हों, DGPका पुलिस को स्पष्ट संदेश