Advertisment

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी : इस जिले ने किया टॉप, मऊ सबसे पीछे, पूरी लिस्ट यहां देखें

जुलाई की रैंकिंग में रामपुर अव्वल और मऊ सबसे पीछे रहा। रामपुर ने सबसे ज्यादा 89.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कौशांबी को दूसरा और शाहजहांपुर को तीसरा स्थान मिला है। नोएडा इस सूची में चौथे स्थान पर रहा। जबकि जालौन को पांचवा स्थान मिला है।

author-image
Deepak Yadav
गोरखनाथ मंदिर में एमपी शिक्षा परिषद की संस्थाओं की समीक्षा करते सीमए योगी

सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार ने जनकल्याण योजनाओं, कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यों, राजस्व प्रबंधन और जनसुनवाई के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयार किए गए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की नई रैंकिंग जारी की है। इसमें उन 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिन्होंने इन सभी कार्यों के लिए निर्धारित मापदंड़ों पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस रैंकिंग के लिए शासन स्तर पर जिलों के प्रशासनिक कार्यों की नियमित निगरानी और योजनाओं के वास्तविक प्रभाव का मूल्यांकन किया जाता है।  

रामपुर अव्वल और मऊ सबसे पीछे 

जुलाई की रैंकिंग में रामपुर अव्वल और मऊ सबसे पीछे रहा। रामपुर ने सबसे ज्यादा 89.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कौशांबी को दूसरा और शाहजहांपुर को तीसरा स्थान मिला है। नोएडा इस सूची में चौथे स्थान पर रहा। जबकि जालौन को पांचवा स्थान मिला है। सूची में संभल छठे, बाराबंकी सातवें, फिरोजाबाद आठवें, अमेठी नौवें और बस्ती को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है। 

रैंकिंग के लिए कुल 10 नंबर निर्धारित

Advertisment

सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग के लिए कुल 10 नंबर निर्धारित हैं। इसमें अधिकतम अंक पाने के आधार पर ही जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह डैशबोर्ड तैयार किया गय है। ताकि योजनाओं का लाथ समबद्ध और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुंचे और जमीरी स्तर पर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।

cm dashboard ranking

यह भी पढ़ें- UP में 115 राजनीतिक दलों को बड़ा झटका, भारत निर्वाचन आयोग की सूची से हुए बाहर, जानिए वजह

Advertisment

यह भी पढ़ें- छांगुर गैंग ने बेटी को किया अगवा... महिला से दरिंदगी कर धर्मांतरण का दबाव : लखनऊ में पीड़ित परिवारों ने बयां किया दर्द

यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले विधाभवन को नई सौगात, CM Yogi ने गुंबद और सभा मंडप का किया लोकार्पण

यह भी पढ़ें यूपी में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी मुहिम, 27 जिलों में एक साथ एमडीए अभियान शुरू

Advertisment

Advertisment
Advertisment