/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/QL7yIIMWxYpdQoUxXFrI.jpg)
सीएम डैशबोर्ड की रैंकिंग जारी Photograph: (YBN)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी सरकार ने जनकल्याण योजनाओं, कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कार्यों, राजस्व प्रबंधन और जनसुनवाई के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए तैयार किए गए मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की नई रैंकिंग जारी की है। इसमें उन 10 जिलों को शामिल किया गया है, जिन्होंने इन सभी कार्यों के लिए निर्धारित मापदंड़ों पर सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बता दें कि इस रैंकिंग के लिए शासन स्तर पर जिलों के प्रशासनिक कार्यों की नियमित निगरानी और योजनाओं के वास्तविक प्रभाव का मूल्यांकन किया जाता है।
रामपुर अव्वल और मऊ सबसे पीछे
जुलाई की रैंकिंग में रामपुर अव्वल और मऊ सबसे पीछे रहा। रामपुर ने सबसे ज्यादा 89.2 प्रतिशत नंबर हासिल किए। कौशांबी को दूसरा और शाहजहांपुर को तीसरा स्थान मिला है। नोएडा इस सूची में चौथे स्थान पर रहा। जबकि जालौन को पांचवा स्थान मिला है। सूची में संभल छठे, बाराबंकी सातवें, फिरोजाबाद आठवें, अमेठी नौवें और बस्ती को दसवां स्थान प्राप्त हुआ है।
रैंकिंग के लिए कुल 10 नंबर निर्धारित
सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग के लिए कुल 10 नंबर निर्धारित हैं। इसमें अधिकतम अंक पाने के आधार पर ही जिलों की रैंकिंग तय की जाती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह डैशबोर्ड तैयार किया गय है। ताकि योजनाओं का लाथ समबद्ध और पारदर्शी तरीके से जनता तक पहुंचे और जमीरी स्तर पर प्रशासन की जवाबदेही सुनिश्चित हो सके।
यह भी पढ़ें- मानसून सत्र से पहले विधाभवन को नई सौगात, CM Yogi ने गुंबद और सभा मंडप का किया लोकार्पण
यह भी पढ़ें यूपी में फाइलेरिया के खिलाफ बड़ी मुहिम, 27 जिलों में एक साथ एमडीए अभियान शुरू