/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/10/krishna-janmashtami-2025-2025-08-10-14-05-11.jpg)
जन्माष्टमी पर्व शालीनता से मनाएं, DGP ने जारी किए आदेश
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस आयुक्तों, जनपद प्रभारियों और सेनानायकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में इस पर्व को परंपरा के अनुसार शालीनता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए किसी भी आम नागरिक से किसी भी प्रकार का चंदा न लिया जाए। साथ ही, पुलिसकर्मियों के वेतन से अनिवार्य रूप से कोई कटौती भी न की जाए। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कृत्य को गंभीरता से लिया जाएगा।
कार्यक्रमों में किसी प्रकार की न हो अशोभनीय नृत्य
इसके अलावा, पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का अशोभनीय या अश्लील नृत्य, संवाद या प्रस्तुति न हो। संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कार्यक्रमों की पूर्व समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी आयोजन सांस्कृतिक और पारंपरिक गरिमा के अनुरूप हों।पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रदेशभर में शांति, सौहार्द और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न हो। यह आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है और इसका पालन प्रदेश के सभी जिलों में अनिवार्य रूप से किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Road accident:रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत
यह भी पढ़े :बाराबंकी बस हादसा : बारिश के बीच मौत का मंजर, पांच घर उजड़े, कई सपने अधूरे रह गए