Advertisment

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर चंदा न लें, अश्लील नृत्य न हों, DGPका पुलिस को स्पष्ट संदेश

उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने 16 अगस्त को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर शालीनता से पर्व मनाने के निर्देश दिए। उन्होंने चंदा व वेतन कटौती पर रोक लगाई और अशोभनीय नृत्य या संवाद वाले कार्यक्रम न करने को कहा।

author-image
Shishir Patel
Krishna Janmashtami 2025

जन्माष्टमी पर्व शालीनता से मनाएं, DGP ने जारी किए आदेश

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में इस वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्णा ने सभी पुलिस आयुक्तों, जनपद प्रभारियों और सेनानायकों को विशेष निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग में इस पर्व को परंपरा के अनुसार शालीनता और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाए।निर्देशों में स्पष्ट किया गया है कि जन्माष्टमी कार्यक्रम के लिए किसी भी आम नागरिक से किसी भी प्रकार का चंदा न लिया जाए। साथ ही, पुलिसकर्मियों के वेतन से अनिवार्य रूप से कोई कटौती भी न की जाए। पुलिस महानिदेशक ने चेतावनी दी है कि ऐसे किसी भी कृत्य को गंभीरता से लिया जाएगा।

कार्यक्रमों में किसी प्रकार की न हो अशोभनीय नृत्य 

इसके अलावा, पर्व के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार का अशोभनीय या अश्लील नृत्य, संवाद या प्रस्तुति न हो। संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे कार्यक्रमों की पूर्व समीक्षा करें और सुनिश्चित करें कि सभी आयोजन सांस्कृतिक और पारंपरिक गरिमा के अनुरूप हों।पुलिस महानिदेशक ने यह भी कहा कि त्योहार के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के साथ-साथ कानून-व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष ध्यान दिया जाए। सभी स्तर पर यह सुनिश्चित किया जाए कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व प्रदेशभर में शांति, सौहार्द और धार्मिक श्रद्धा के साथ संपन्न हो। यह आदेश पुलिस मुख्यालय से जारी किया गया है और इसका पालन प्रदेश के सभी जिलों में अनिवार्य रूप से किया जाएगा।

यह भी पढ़े : Road accident:रक्षाबंधन मनाकर लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत

Advertisment

यह भी पढ़े :Crime News: लखनऊ में स्ट्रीट डॉग से कुकर्म, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

यह भी पढ़े :Crime News: बांदा में दर्दनाक घटना: महिला ने तीन बच्चों संग नहर में लगाई छलांग, चारों की मौत

यह भी पढ़े :बाराबंकी बस हादसा : बारिश के बीच मौत का मंजर, पांच घर उजड़े, कई सपने अधूरे रह गए

news Lucknow Police
Advertisment
Advertisment