Advertisment

अनंत नगर योजना :  दूसरे दिन 155 भूखंडों का लॉटरी से हुआ आवंटन

उपाध्यक्ष ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा।

author-image
Deepak Yadav
LDA

लॉटरी निकालते आवेदक Photograph: (YBN)

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की अनंत नगर योजना के 200 और 288 वर्गमीटर के कुल 155 भूखंडो का लॉटरी से आवंटन किया गया। मंगलवार को दूसरे दिन भी पारदर्शी प्रक्रिया के तहत आवेदकों के हाथों से ही लॉटरी ड्रा की पर्ची निकलवायी गयी। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि बुधवार को 112.5 वर्गमीटर के 121 भूखंडों की लॉटरी आवेदकों के मध्य करायी जाएगी। आवेदकों की संख्या अधिक होने के चलते लॉटरी का आयोजन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के जूपिटर ऑडिटोरियम में किया जाएगा। 

उपाध्यक्ष ने बताया कि मोहान रोड पर 785 एकड़ क्षेत्रफल में विकसित की जा रही अनंत नगर योजना में लगभग डेढ़ लाख लोगों के आशियाने का सपना साकार होगा। योजना का विकास अंतरराष्ट्रीय मानकों के अंतर्गत ग्रिड पैटर्न पर किया जा रहा है। जिसमें चौड़ी सड़कों के साथ निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए भूमिगत केबल बिछायी जाएंगी। साथ ही लगभग 130 एकड़ भूमि में पार्कों व ग्रीन स्पेस का विकास किया जाएगा, जोकि योजना को पर्यावरण के अनुकूल एक हरा-भरा क्षेत्र बनाएगा।

अपर सचिव सीपी त्रिपाठी ने बताया कि अनंत नगर योजना में द्वितीय चरण में 332 भूखण्डों के लिए 11 जुलाई, 2025 से 10 अगस्त, 2025 के मध्य ऑनलाइन पंजीकरण खोला गया था। जिसमें 8,568 लोगों ने पंजीकरण धनराशि जमा कराकर रजिस्ट्रेशन कराया है। आठ से 10 सितम्बर तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आवेदकों के बीच भूखंडों की लॉटरी करायी जा रही है। सोमवार को 450 वर्गमीटर एवं 162 वर्गमीटर के 56 भूखण्डों की लॉटरी करायी गयी थी।

यह भी पढ़ें- एकेटीयू दीक्षांत समारोह : शुभांशु शुक्ला को मिली मानद उपाधि : बोले- विश्वविद्यलाय ने दिया नायाब उपहार, स्टूडेंट्स को दिए 7 टिप्स

Advertisment

यह भी पढ़ें- राहुल निकला मुबारक : छात्रा को बहला-फुसलाकर बेंगलुरु से लाया मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

LDA
Advertisment
Advertisment