Advertisment

एकेटीयू दीक्षांत समारोह : शुभांशु शुक्ला को मिली मानद उपाधि : बोले- विश्वविद्यालय ने दिया नायाब उपहार, स्टूडेंट्स को दिए 7 टिप्स

AKTU के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए गगनयात्री शुभांशु शुक्ला को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद की उपाधि दी गयी। उन्होंने कहा बेहद उत्साहित हूं कि एकेटीयू में स्पेस टेक्नोलॉजी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है।

author-image
Deepak Yadav
shubanshu shukla aktu

शुभांशु शुक्ला को मानद उपाधि देतीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल Photograph: (YBN)

लखनऊ वाईबीएन संवाददाता।डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) में मंगलवार को 23वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में शामिल हुए गगनयात्री शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद की उपाधि दी गयी। उन्होंने कहा कि मैं डिग्री के लिए नहीं, दीक्षांत में शामिल होने के लिए आया था। पर विश्वविद्याय की तरफ से ये मुझे गिफ्ट के रूप में दिया गया बेहद नायाब तोहफा है। मैं बेहद उत्साहित हूं कि एकेटीयू में स्पेस टेक्नोलॉजी का सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खुलने जा रहा है। इससे स्टूडेंट्स को अंतरिक्ष से जुड़ी अहम जानकारी हासिल होगी और वह इस क्षेत्र में करियर भी बना सकेंगे। 

SHUBANSHU SHUKLA 01

दीक्षांत आपका लॉन्चपैड

शुभांशु ने छात्र-छात्राओं से कहा कि आज आपकी शिक्षा यात्रा का अंत लग सकता है, लेकिन दीक्षांत समारोह आपका लॉन्चपैड है। अभी तक यह आपका जीवन समय-सारिणी, उपस्थिति रजिस्टर और परीक्षा कार्यक्रम से संचालित होता था। कल से आपको समय-सीमा याद दिलाने वाला कोई प्रोफेसर नहीं होगा। कोई मार्कशीट नहीं होगी जो बताए कि आप अच्छा कर रहे हैं या नहीं। फीडबैक प्राप्त अवसरों, विश्वास निर्माण और प्रभाव के रूप में आएगा।

SHUBANSHU

शुभांशु शुक्ला ने दिए 7 टिप्स

Advertisment
  • जब जीवन आपकी समय-सीमा के अनुसार न चले, तो धैर्य रखें।
  • जब शोरगुल भारी हो, तो ध्यान केंद्रित रखें।
  • रोजाना आगे बढ़ें क्योंकि आपके सपने आपके मूड की परवाह नहीं करते।
  • जब योजनाएं विफल हो जाएं, तो अनुकूलनशील बनें और वह बदलाव भी बनें जिसकी आपको तलाश है।
  • एक-दूसरे का सहयोग करें क्योंकि कोई भी अकेले महानता का निर्माण नहीं करता।
  • साहस रखें क्योंकि डर हमेशा रहेगा, लेकिन विश्वास हमेशा मजबूत हो सकता है।
  • सबसे बड़ी बात कि यात्रा का आनंद लें।

ASTRONAUT SHUBHANSHU SHUKLA

बीबीएयू में  युवा संसदीय वाद-विवाद प्रतियोगिता शुरू

बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में मंगलवार को विधि विभाग की ओर से दो दिवसीय युवा संसद प्रतियोगिता लोकभारत लोकमन्थन का उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के पहले दिन विकसित भारत मिशन विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल के दिशानिर्देशन एवं विधि विभाग की विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक प्रो. डॉ सुदर्शन वर्मा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। इसके अतिरिक्त मुख्य तौर पर विधि अध्ययन विद्यापीठ के संकायाध्यक्ष प्रो. संजीव कुमार चड्ढा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. अनीस अहमद, डॉ. मुजीबुर्रहमान उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों से लगभग 80 से ज्यादा छात्रों ने रुचि दिखाते हुए प्रतिभाग किया और कार्यक्रम को सफल बनाया।

Advertisment

यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन में लागू होगा वर्टिकल सिस्टम, 30 प्रतिशत कम हो जाएंगे आउटसोर्स कर्मचारी

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें- राहुल निकला मुबारक : छात्रा को बहला-फुसलाकर बेंगलुरु से लाया मुरादाबाद, वीएचआरपी ने किया खुलासा

Advertisment

यह भी पढ़ें- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

 Shubanshu Shukla Astronaut| Education | Education News 

Shubanshu Shukla Astronaut Education News Education AKTU
Advertisment
Advertisment