Advertisment

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मजदूर की मौत, इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

ऐशबाग स्टेशन पर ठेके पर काम करने वाला मजदूर खुली 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

author-image
Deepak Yadav
power crisis lucknow

कई इलाकों में बिजली संकट Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। ऐशबाग स्टेशन पर बनी सिकलाइन के बाहर घास की कटाई कर रहा मजदूर खुले तारों की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  ऐशबाग स्टेशन के पीछे बनी सिकलाइन के पास विद्युत सब स्टेशन का निर्माण कार्य होना है। इसके चलते घास की कटाई कराई जा रही है।

खुली एचटी लाईन ने ली जान

ठेके पर काम करने वाला मजदूर इस काम में लगा था। यहां 11 हजार वोल्ट की लाइन खुली थी, जिसकी चपेट में मजदूर आ गया। आनन-फानन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

इन इलाकों में रहेगा बिजली संकट

इंदिरानगर सेक्टर 14 न्यू उपकेंद्र के तहत गायत्री मार्केट, हरिहरनगर, इंसाफनगर सहित आसपास की बिजली दोपहर 12 से 3 बजे तक प्रभावित रहेगी। अहिबरनपुर उपकेंद्र के कदम रसूल, मुन्ना मिल, प्रकाशन केंद्र, भांडू टोला में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक, न्यू कैंपस उपकेंद्र के आईआईएम रोड, शालीमार, मधुपुरम, रायपुर, महर्षिनगर, बालाजी एन्क्लेव की बिजली सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बाधित रहेगी। 

यह भी पढ़ें- अमीनाबाद समेत कई इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली, यूपी ट्रांसमिशन कारपोरेशन देश में अव्वल

Advertisment

यह भी पढ़ें- नेशनल रिंग टेनिस चैंपियनशिप में यूपी उपविजेता, तमिलनाडु ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें- नौकरशाही के शिकंजे में बिजली विभाग, 25 साल में 1 लाख करोड़ का घाटा

यह भी पढ़ें : अखिलेश क्यों बोले एक आइएएस ने कराया था वह कांड, मैं उसे भूल नहीं सकता

Electricity | Power Crisis

electricity
Advertisment
Advertisment