/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/11/police-2025-10-11-20-55-44.jpg)
आरोपी गिरफ्तार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के मलिहाबाद में पांच माह पूर्व हुए प्रेम विवाह के मामले में युवती के परिजनों द्वारा की गई मारपीट में एक युवक की मौत के बाद फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
हनीफ ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया था
ग्राम कसमंडीखुर्द निवासी हनीफ ने गांव की ही युवती से प्रेम विवाह किया था। इससे नाराज युवती के परिजनों ने हनीफ, रिहान और शब्बान पर प्राणघातक हमला कर दिया था। इलाज के दौरान शब्बान की मौत हो गई थी। मृतक के भाई शरीफ की तहरीर पर 10 मई को एक दर्जन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।घटना के बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों किया गिरफ्तार
आरोपी अतीक को छपरतल्लहार स्थित जमाल के बाग से दबोच लिया
घटना के बाद पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था, जबकि छह अन्य ने कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। चार आरोपी फरार चल रहे थे। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वांछित आरोपी अतीक को छपरतल्लहार स्थित जमाल के बाग से दबोच लिया।प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं तीन अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीमों को लगाया गया है।
+++
बाइक से सड़क पर गिरने से बृजवासी की मौत
Lucknow crime: बाजार कर घर वापस जा रहे बृजवासी की बाइक सड़क पर फिसलकर गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।
अचानक उसकी बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम बेलवा निवासी बृजवासी गुड्डू (40) शुक्रवार को सायं करीब 6 बजे पड़ोसी गांव दिलावरनगर से बाजार कर घर वापस आ रहा था । रास्ते में बेलवा फाटक के निकट अचानक उसकी बाइक फिसलकर सड़क पर गिर गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची रहीमाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया
ग्रामीणों ने बताया कि मृतक गुड्डू बृजवासी है। जो अपने परिवार का भरण पोषण अपने घर की महिलाओं को शादी बारात में डांस कर करता है । मृतक के परिवार में उसकी पत्नी रानी, पुत्र रवि, रिंकू व एक पुत्री काजल है। जिनका रो रोकर बुरा हाल है। इस सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक रहीमाबाद अरुण कुमार त्रिगुणायक का कहना है की शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने किसी भी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया है।
यह भी पढ़ें: EOW ने 17.51 करोड़ घोटाले के आरोपी को किया गिरफ्तार