Advertisment

Crime News: महिंगवां थाने में तैनात सिपाही दिनेश यादव पर लगे आरोप निराधार, पुलिस ने पेश की पूरी जांच रिपोर्ट

महिगवां थाने में तैनात सिपाही दिनेश यादव पर सोशल मीडिया में लगे गंभीर आरोपों को पुलिस ने पूरी तरह खारिज किया है। जांच में पता चला कि पुलिस टीम फरार आरोपी की तलाश में गई थी और मकान मालिक की अनुमति से फार्महाउस की तलाशी ली गई थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

महिंगवां थाना।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में सोशल मीडिया पर महिगवां थाने के सिपाही दिनेश यादव पर लगे गंभीर आरोपों को लेकर चल रही खबरों पर पुलिस प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी किया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि वायरल हो रही यह खबर पूरी तरह असत्य, भ्रामक और तथ्यहीन है। जांच में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला जिससे यह सिद्ध हो कि पुलिस कर्मियों ने किसी निजी मकान में घुसकर कोई अनुचित कार्य किया हो।

मुख्य आरोपी मोहित यादव अब भी फरार 

प्रकरण के अनुसार 1 अक्टूबर  को वादी की तहरीर पर थाना महिगवां में  मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इस मामले में आरोपी मोहित यादव, छोटू उर्फ पंकज यादव सहित 11व12 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग दर्ज हुआ। विवेचना के दौरान अब तक कुल 7 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है, जबकि मुख्य आरोपी मोहित यादव अब भी फरार है।

पुलिस एक मोहित के एक मकान में छिपे होने की मिली थी सूचना 

पुलिस के अनुसार, फरार आरोपी की तलाश के क्रम में 9 अक्टूबर की रात्रि को चौकी प्रभारी पहाड़पुर उपनिरीक्षक सुनील कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहित यादव ग्राम भैंसामऊ स्थित एक मकान में छिपा है। इस पर उपनिरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अंसार अहमद, हेड कॉन्स्टेबल लाल मोहम्मद, कॉन्स्टेबल बनारसी, कॉन्स्टेबल दिनेश यादव और चालक लालबहादुर सहित पूरी टीम मौके पर पहुंची।मौके पर पहुंचने पर पता चला कि जिस मकान की सूचना मिली थी, वह सुशील मिश्रा उर्फ पिंटू मिश्रा का फार्महाउस है, जो बंद था। थाना बीकेटी पुलिस को सूचित कर अतिरिक्त फोर्स बुलाया गया। सुनील कुमार ने फार्महाउस मालिक सुशील मिश्रा से फोन पर संपर्क कर जानकारी दी कि उनके मकान में अभियुक्त के छिपे होने की सूचना है।

ताला खुलवाकर मकान की तलाशी ली गई

मिश्रा ने बताया कि उनके फार्महाउस की चाबी पास में रहने वाले अवस्थी  के पास है। इसके बाद अवस्थी  को बुलाया गया और उनकी मौजूदगी में ताला खुलवाकर मकान की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान अवस्थी जी स्वयं पूरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहे और तलाशी समाप्त होने के बाद उन्होंने स्वयं ताला बंद किया। तलाशी में कोई व्यक्ति या आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। पुलिस टीम के लौटने के बाद सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल कर दी गई कि महिगवां थाने के सिपाही दिनेश यादव ने मकान में घुसकर बेड के ड्रॉअर से पैसे उठा लिए। पुलिस ने इस दावे को पूरी तरह खारिज किया है।

Advertisment

पीड़ित व्यक्ति अभी भी अस्पताल भर्ती 

महिगवां थाना प्रभारी ने बताया कि यह खबर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने का प्रयास है और ऐसी गलत सूचनाओं से जनता को भ्रमित किया जा रहा है। पुलिस ने कहा कि आरोपी मोहित यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और पीड़ित व्यक्ति फिलहाल लखनऊ के कैरियर अस्पताल में भर्ती है, जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पुलिस का स्पष्ट बयान सोशल मीडिया पर प्रसारित खबरें पूर्णत: निराधार हैं, किसी पुलिसकर्मी द्वारा अवैध रूप से घर में घुसना या पैसे उठाना गलत और भ्रामक सूचना है।

यह भी पढ़ें: Crime Story:अब नहीं बख्शे जाएंगे मानव तस्कर, डीजीपी राजीव कृष्णा ने दिए सख्त निर्देश, एएचटी थाने होंगे और मजबूत

यह भी पढ़ें: Crime News: जौनपुर पुलिस की बड़ी सफलता, महिला अपराधों में 10 अभियुक्तों को हुई सजा

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : प्रदेश में चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला, विक्रांत वीर लखनऊ में डीसीपी बनाए गए

Lucknow news
Advertisment
Advertisment