/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/eow-2025-07-04-20-04-06.jpg)
लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्लू) उत्तर प्रदेश को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। लाखों रुपये की ठगी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय सदस्य अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर को ईओडब्लू की टीम ने शुक्रवार को फैजाबाद रोड, लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया।
दस माह में धन को दुगना करने का दे रहे थे झांसा
वर्ष 2009 में मेसर्स यूनी पे टूयू (यूनी-पे-तो-यू) मार्केटिंग प्राइवेट लि) नामक एक आॅनलाइन कम्पनी बंगलूर कर्नाटक में स्थापित हुई। जिसने अपना मुख्यालय बंगलूर (कर्नाटक) बनाया। इस कम्पनी की शाखा जनपद उन्नाव में खोलकर कम्पनी ने अपने ऐजेन्टो के माध्यम से भोली भाली जनता के बीच आकर्षक एवं लोक लुभावनी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हुये, 10 माह में धन को दोगुना करने व फिक्स डिपोजिट पर अधिक ब्याज देने का वादा करते हुये हजारों लोगों का धन जमा कराया।
पैसा हड़पने के बाद कार्यालय बंद करके हो गए फरार
कम्पनी ने निवेशकों के जमा धन की वापसी किये बिना निवेशित धन को हड़पकर कम्पनी की शाखा कार्यालय बन्द करके उसके संचालक व अभिकर्ता फरार हो गये। जिसके संबंध में थाना कोतवाली, जनपद उन्नाव में मुकदमा पंजीकृत हुआ। उत्तर प्रदेश शासन के आदेश से उक्त विवेचना 22 नंबर 2013 को ईओडब्लू लखनऊ को आवंटित हुई।
छह अभियुक्तों को पहले भेजा जा चुका है जेल
उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में ईओडब्लू लखनऊ द्वारा अभियोग में नामित कुल 9 अभियुक्तों में से 6 अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार करके जेल भेजे जा चुका है। शेष तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी था। जिसमें अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर को आज ईओडब्लू की टीम द्वारा फैजाबाद रोड लखनऊ से गिरफ्तार किया गया।
कम्पनी का मुख्य अभियुक्त मलेशिया है निवासी
अभियुक्त अनिल कुमार तिवारी उर्फ डॉक्टर उपरोक्त मेसर्स यूनी पे टू यू मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का सक्रिय सदस्य था। उल्लेखनीय है कि अभियोग में नामजद मुख्य अभियुक्त व कम्पनी का मुख्य संचालक मुकनधन गनगम जो मलेशिया का निवासी है, जिसके विरूद्ध लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी कराया जा चुका है तथा गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
यह भी पढ़ें: Crime News: मोबाइल लूट में शामिल दो शातिर गिरफ्तार, चोरी की बाइक व आईफोन बरामद
यह भी पढ़ें: करंट लगने से युवक की मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी