/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/police-2025-07-04-19-12-53.jpg)
मोबाइल लूटने वाले गिरफ्तार।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता । राजधानी के थाना कृष्णानगर पुलिस ने मोबाइल लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूटा गया आईफोन 16 प्रो और घटना में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद हुई है। यह गिरफ्तारी आज लोकबन्धु हॉस्पिटल से स्काई हिल्टन रोड के बीच मखबिर की सूचना पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्तों में रोशन कुमार (जनपद पलामू, झारखंड) और ईशान गुप्ता (हरदोई) शामिल हैं।
तीन जुलाई को गोमतीनगर में एक महिला से छीना था मोबाइल
पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपियों ने 3 जुलाई को गोमतीनगर निवासी डॉ. जया श्रावणि दोनेपूडि से उस समय मोबाइल छीना था, जब वह अपोलो से अवध चौराहे की ओर पैदल जा रही थीं। लूट के लिए आरोपियों ने पहले चोरी की बाइक तैयार की और फिर सुनसान रास्ते पर रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने फोन की सिम निकालकर रास्ते में फेंक दी थी ताकि ट्रेस न हो सकें और आज उसे बेचने के लिए चारबाग जा रहे थे, तभी उन्हें दबोच लिया गया।
यह भी पढ़ें: करंट लगने से युवक की मौत, छह महीने पहले हुई थी शादी