Advertisment

Crime News: सौतेले पिता की एक और दरिंदगी आयी सामने, छात्रा की हत्या से कुछ दिन पहले किया था रेप

महानगर क्षेत्र में सौतेले पिता ने छात्रा की चाकू से 18 वार कर हत्या कर दी थी। मां के अनुसार आरोपी ने हत्या से कुछ दिन पहले उनकी बेटी से रेप किया था। छात्रा एमिटी यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही थी और मां के बुलाने पर ही घर आई थी।

author-image
Shishir Patel
एडिट
photo

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के महानगर इलाके में छात्रा की निर्मम हत्या के मामले में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस द्वारा की जा रही जांच में अब मृतका की मां के बयान सामने आए हैं, जिससे यह मामला और गंभीर होता जा रहा है। मां का कहना है कि बेटी के साथ घटना के कुछ पहले उसके सौतेले पिता ने रेप किया था। फिर दोबारा रेप करना चाहता था लेकिन बेटी ने विरोध किया तो उसे मौत के घाट उतार दिया । 

सोमवार को फिर करना चाहा रेप, विरोध किया तो उतार दिया मौत के घाट 

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार की शाम विकास ने एक बार फिर छात्रा के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छात्रा के विरोध और शोर मचाने पर सौतेला पिता विकास बौखला गया। उसने रसोई से चाकू उठाया और छात्रा पर टूट पड़ा। एक के बाद एक चाकू मारता गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक छात्रा की गर्दन, छाती, पेट, चेहरे और निजी अंगों पर चाकू के घाव पाए गए। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में 18 चाकुओं के वार आए है। इस घटना के बाद बाद आरोपी विकास चंद्र पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। मंगलवार को छात्रा का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। अब पुलिस एक घटना से जुड़े एक-एक लोगों का बयान लेने का काम कर रही है। ताकि आरोपी को कठोर से कठोर सजा दिलाई जा सके। 

सौतेले पिता के गलत वर्ताव से सिमरन नहीं आना चाहती थी घर 

महानगर पुलिस को बुधवार को छात्रा की मां ने बयान दर्ज कराया। बयान में बताया कि उसकी बेटी हॉस्टल से घर नहीं आना चाहती थी। वह एमिटी यूनिवर्सिटी में हॉस्टल में रहती थी। पिछले दिनों उनकी बेटी छुट्टी में घर आयी थी। इस दौरान विकास ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया था। उनकी बेटी विकास की धमकी और व्यवहार से काफी डरी हुई थी और वापस हास्टल चली गई। फिर दोबारा उसे बुलाया तो सौतेले पिता की हरकतों की वजह से आना नहीं चाहती थी। काफी कहने पर राजी हुई और घर आ गयी। उनकी बेटी को फिर से 30 जून को हास्टल जाना था। 

हास्टल जाने से पहले फिर करना चाहा रेप, नाकाम होने पर कर दी हत्या 

हॉस्टल जाने से पहले सौतेला पिता विकास ने उसके साथ फिर जबदस्ती करनी चाही। उस दौरान मैं भी वहां मौजूद थी। काफी देर तक दोनों में विवाद हुआ और फिर विकास गुस्से में आकर किचन से चाकू लाया और उनकी बेटी पर हमला कर दिया। बेटी घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी तो फिर उसकी गर्दन पर चढ़ गया और जब तब मर नहीं गई तब शव के ऊपर नाचता रहा। वह इस दौरान चीखती और चिल्लाती रही और वह उसकी एक नहीं सुना। पड़ोसी उनकी आवाज को सुनकर दौड़े और पुलिस को सूचित किया। मां के साथ -साथ परिजनों का भी बयान पुलिस ले रही है। 

Advertisment

प्लाट बेचने के पैसे का नहीं मिल रहा हिसाब 

विकास ने रिंग रोड पर एक तीन करोड़ का प्लाट बेचा था। जिसमें से विकास ने केवल अस्सी लाख रुपये छात्रा की मां को दिया बाकी का पैसा कहां गया इसका पता नहीं चल पा रहा है। विकास के बैंक खातों का पूरा डिटेल तलाश रही पुलिस। साथ पुलिस को आरोपी के मोबाइल से मिले साक्ष्य और मां के बयान से साबित हो गया है कि छात्रा अपने सौतेले पिता की हरकतों से परेशान होकर हास्टल से आना नहीं चाहती है। अब पुलिस छात्रा के साथ पढ़ने वाली कुछ लड़कियों से भी पूछताछ कर सकती है। 

बयान के आधार पर आगे मुकदमें बढ़ाई जाएगी धाराएं 

महानगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र का कहना है कि छात्रा की हत्या कांड में बयान लिये जा रहे है। मां और कुछ परिजनों का बयान हो चुका है। पूरे मामले की विवेचना चल रही है। अभी बयान के आधार पर कुछ मुकदमें में धाराएं बढ़ाई जाएगी। मां ने बयान में बताया है कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी के साथ विकास ने जबरदस्ती रेप किया था। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि छात्रा के साथ रेप हुआ था कि नहीं। फिलहाल पुलिस इस मामले में हर बिन्दुओं पर गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय

Advertisment

यह भी पढ़ें : Power Cut : चार्ज कर लीजिए मोबाइल, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें : UP News: भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है : प्रमोद तिवार

यह भी पढ़े : Crime News:कार सवारों ने युवती के साथ की छेड़छाड़, स्कूटी का चार किलोमीटर तक किया पीछा

Advertisment

lucknow latest news Crime news
Advertisment
Advertisment