Advertisment

UP News: भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है : प्रमोद तिवारी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा आपातकाल लगाए जाने को लेकर जहां भाजपा ने 25 जून को संविधान हत्‍या दिवस मनाया, वहीं वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल नेताओं का रहा है।

author-image
Vivek Srivastav
indira pramod

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा देश में आपातकाल लगाने को लेकर भाजपा ने 25 जून को संविधान हत्‍या दिवस मनाया। इसे लेकर कांग्रेस के वरिष्‍ठ सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि इंदिरा गांधी महान थीं, महानतम हैं और आपके(भाजपा) क‍िसी भी नेता की तुलना उनसे नहीं की जा सकती। उन्‍होंने भाजपा को नसीहत देते हुए यह भी कहा कि वह इंदिरा गांधी की आलोचना करना बंद करे। उन्‍होंने कहा कि भाजपा का इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है।

मौलिक अधिकार छीनने का आरोप लगाया

कांग्रेस सांसद ने कहा, 'आज अगर कहीं भारत के इतिहास में तानाशाही का दौर है तो वह पिछले 11 साल से है, जहां राज्‍यों के और लोगों के मौलिक अधिकार छीने जा रहे हैं। ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग के माध्‍यम से लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। राज्‍यों को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं।' प्रमोद तिवारी ने आगे कहा, मैं गृहमंत्री अमित शाह की एक बात का जवाब साफ-साफ देना चाहता हूं कि इंदिरा गांधी की आलोचना करना बंद करें। वह ऐसी नेता थीं, जिनको आपकी पार्टी के सर्वोच्‍च नेता अटल बिहारी बाजपेयी ने दुर्गा की उपाधि दी थी।' कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'इंदिरा गांधी वह नेता थीं, जिन्‍होंने अमेरिकी राष्‍ट्रपति से बात करने से इनकार कर दिया था। जब तक बांग्‍लादेश बन नहीं गया और पाकिस्‍तान के दो टुकड़े नहीं हो गए। अमेरिकी बेड़ा भी आया। इंदिरा गांधी ने उसे भी ललकार दिया। दुनिया का भूगोल बदलकर रख दिया।' 

तीन दिन में झुक गई सरकार

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी प्रमोद तिवारी ने तंज कसा। उन्‍होंने कहा, 'आपकी सरकार, महज तीन दिन में धौंस के आगे झुक गई, अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने कल 17वीं बार फ‍िर दोहराया है कि उन्‍होंने भारत और पाकिस्‍तान के बीच सीजफायर करवाया।' कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपका इतिहास कमजोर और बुजदिल राजनीतिज्ञों का रहा है। भाजपा सिर्फ विपक्ष पर हमले करना जानती है, जब असली मुकाबला करना होता है तो घुटने टेक देती है।

यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कॉरिडोर बनाने के नाम पर भाजपाई लूट तंत्र सक्रिय

Advertisment

यह भी पढ़ें : Power Cut : चार्ज कर लीजिए मोबाइल, लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली

यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश का तंज, भाजपा के अतिक्रमण से परेशान तेंदुए घुस रहे शहरों में!

Allegations on Congress Leaders | Indira Gandhi Emergency | indira gandhi | Emergency imposed by Indira Gandhi 

Advertisment
Emergency imposed by Indira Gandhi indira gandhi Indira Gandhi Emergency Allegations on Congress Leaders
Advertisment
Advertisment