Advertisment

UP News : यूपी ATS को एक और कामयाबी, केरल से मुजाहिद आर्मी बनाने वाला युवक गिरफ्तार

मुजाहिद आर्मी बनाने के मामले में यूपी ATS (Anti-Terrorism Squad) को एक और कामयाबी मिली है। यूपी ATS ने केरल के मलपुर से रजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजाहिद आर्मी के जरिये देश में शरीयत लागू करना चाहता था।

author-image
Vivek Srivastav
30 a6

एटीएस की गिरफ्त में आरोपी रजा। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मुजाहिद आर्मी बनाने के मामले में यूपी ATS (Anti-Terrorism Squad) को एक और कामयाबी मिली है। यूपी ATS ने कल ही इस मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया था। आज यूपी ATS ने केरल के मलपुर से रजा नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी मुजाहिद आर्मी के जरिये देश में शरीयत लागू करना चाहता था। पूछताछ में सामने आया है कि कट्टरपंथी विचारधारा रखने वाला रजा पाकिस्‍तानी संगठन के संपर्क में था। 

चार युवक पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं

रजा की गिरफ्तारी से पहले यूपी ATS ने कानपुर, रामपुर, सुल्‍तानपुर व सोनभद्र से भी चार युवकों को गिरफ्तार किया था। इनमें कानपुर के सुजातगंज से मो. तौसीफ, सुल्तानपुर से अकमल रजा, सोनभद्र से सफील सलमानी उर्फ अली रजवी और रामपुर के कासिम अली शामिल हैं। यह सभी लोग मुजाहिद आर्मी बनाकर उत्‍तर प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश रच रहे थे। इनका मंसूबा देश में शरीयत लागू करना था। यह लोग आतंकी वारदातों को अंजाम देने के लिए हथियारों व अन्‍य इंतजामात के लिए लोगों से फंड देने की अपील भी कर रहे थे। माना जा रहा है कि इस मामले में यूपी ATS अभी और गिरफ्तारियां कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Kanpur News : एक अकाउंटेंट क्‍यों बना रहा था मुजाहिदीन आर्मी? क्‍या करना चाहता था?

यह भी पढ़ें : UP News : यूपी को दंगे की आग में झोंकने की साजिश का भंडाफोड़, UP ATS ने 4 को गिरफ्तार किया

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News : PGT की परीक्षा एक बार फ‍िर अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई

UP ATS Arrested Chhangur Baba | latest up news | up news | UP news 2025 | up news breaking | up news hindi | up news in hindi 

up news hindi up news breaking UP news 2025 up news latest up news up ats ats
Advertisment
Advertisment