Advertisment

Crime News: बागपत में एएनटीएफ ने ड्रग्स तस्करी का बड़ा नेटवर्क किया ध्वस्त, 36 लाख डोडा बरामद

ANTF सहारनपुर ने बागपत के बावली में कार्रवाई कर 180 किलो डोडा/पोस्त, XUV 300 कार और मोबाइल बरामद किए। बरामदगी की कीमत करीब 36 लाख रुपये आंकी गई।

author-image
Shishir Patel
Photo

भारी मात्रा मादक पदार्थ बरामद।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स (ANTF) सहारनपुर की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 180 किलो 450 ग्राम डोडा/पोस्त बरामद किया। बरामदगी की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 36 लाख रुपये बताई जा रही है। टीम ने मौके से एक XUV 300 कार, एक मोबाइल फोन और एक आरसी भी जब्त की।

सहारनपुर एएनटीएफ ने की यह कार्रवाई

एएनटीएफ की यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) और एएनटीएफ के पुलिस महानिरीक्षक के निर्देशन में की गई। ऑपरेशनल यूनिट मेरठ के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी में तस्करों के खिलाफ थाना कोतवाली बड़ौत, जनपद बागपत में एनडीपीएस एक्ट व बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है।टीम ने ग्राम बावली, थाना कोतवाली बड़ौत स्थित कन्या इंटर कॉलेज के सामने यह बरामदगी की।

----

चैन स्नैचर गिरफ्तार, सोने की टिक्की बरामद

पूर्वी जोन क्राइम/सर्विलांस टीम और थाना गोमतीनगर की संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त अब्दुल कयूम (उम्र लगभग 54 वर्ष) को गोमतीनगर के विकास खंड के पास से हिरासत में लिया गया।

Advertisment

विनयखण्ड-2 से आवेदिका की सोने की चैन छीन ली थी

अभियुक्त ने संगम पार्क के बगल विनयखण्ड-2 से आवेदिका की सोने की चैन छीन ली थी। उसके कब्जे से 01 पीली धातु की गली हुई टिक्की और 230 रुपये नगद बरामद हुए। पुलिस ने मुकदमा बढ़ाकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।अभियुक्त का पता अस्थाई- तम्बाकू मंडी हाटा, थाना चौक लखनऊ; वर्तमान- कम्पिल रोड मरी माता मंदिर, थाना ठाकुरगंज लखनऊ; मूल- जुही परमपुरवा, थाना जूही, कानपुर है।

यह भी पढ़ें: Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP News : सीएम योगी सुलझाएंगे भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह का फैमिली मैटर! पत्‍नी ने लगाई गुहार

Lucknow news
Advertisment
Advertisment