/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/eow-2025-10-08-15-36-23.jpg)
वांछित आरोपी मसरुर अहमद गिरफ्तार ।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (E.O.W.) उत्तर प्रदेश की टीम ने जमीनी फर्जीवाड़े के एक बड़े मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।जानकारी के मुताबिक, जनपद गोण्डा में भू-माफियाओं ने सरकारी व आमजन की जमीनों पर कब्जा करने के लिए फर्जी बैनामों के जरिए दस्तावेज तैयार कराए और निबंधन कार्यालय सदर गोण्डा के अभिलेखों में छेड़छाड़ कर फर्जी किया था ।
सबरजिस्ट्रार की जांच में कई मामले फर्जी पाए गए
सबरजिस्ट्रार की जांच में कई मामले फर्जी पाए गए, जिन पर कोतवाली नगर, गोण्डा में मुकदमे दर्ज किए गए। शासन के निर्देश पर इन मामलों की जांच एसआईटी लखनऊ को सौंपी गई, जहां इस प्रकरण से जुड़े कुल 50 मुकदमे पंजीकृत हुए।इन्हीं में दर्ज मुकदमा में वांछित फरार चल रहे अभियुक्त मसरुर अहमद पुत्र स्व. जहूर अहमद निवासी दयानंद नगर, कोतवाली नगर, गोण्डा को E.O.W. की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
____
रामेल इंडस्ट्रीज के एजेंट को EOW ने लखनऊ से दबोचा
Lucknow Crime: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की टीम ने विशेष अभियान के तहत रामेल इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जलालाबाद (शाहजहांपुर) के एजेंट रवीन्द्र पाल सिंह को मंगलवार को लखनऊ के राममनोहर लोहिया पार्क के पास ताज होटल से गिरफ्तार कर लिया।रामेल इंडस्ट्रीज के निदेशक व एजेंट निवेशकों को आरडी और एफडी योजनाओं में ऊंचा ब्याज देने का झांसा देकर जनता से करोड़ों रुपये जमा कराते थे। बाद में कंपनी के निदेशक व एजेंट निवेशकों की पूंजी हड़पकर फरार हो गए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/08/eow-2025-10-08-15-51-41.jpg)
अब तक 50 आरोपियों के खिलाफ जारी हो चुका है आरोप पत्र
जानकारी के लिए बता दें कि शाहजहांपुर में कंपनी पर लगभग 30 करोड़ रुपये की देनदारी है।इस मामले में 28 जनवरी 2014 को थाना सदर बाजार, शाहजहांपुर में 57 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। जांच EOW को सौंपी गई, जिसमें अब तक 50 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। शेष सात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान जारी है।
यह भी पढ़ें : Crime News: लखनऊ में हत्यारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: UP News : रायबरेली में दलित युवक की हत्या के मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार