Advertisment

Crime News: फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार

EOW ने 1997 के फर्जी HP ऑयल कॉर्पोरेशन गैस एजेंसी घोटाले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। 22 आरोपियों ने डीलरशिप देने के नाम पर जनता से करीब 30 लाख रुपये की ठगी की थी।

author-image
Shishir Patel
Photo

गैस एजेंसी घोटाले के चार आरोपी गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) ने 1997 में हुए फर्जी गैस एजेंसी घोटाले के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भारत सरकार की अधिकृत फर्म भारत गैस एंड कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नाम से मिलती-जुलती फर्जी कंपनी HP ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड बनाकर डीलरशिप के नाम पर जनता से लाखों रुपये की ठगी की थी।

आरोपियों ने जनता के करीब 30 लाख रुपये हड़प लिए थे

इस घोटाले में फर्जी मोनोग्राम और दस्तावेजों का इस्तेमाल करते हुए अखबारों में विज्ञापन देकर डीलर व डिस्ट्रिब्यूटरशिप देने के नाम पर रकम वसूली गई थी। जांच में सामने आया कि आरोपियों ने जनता के करीब 30 लाख रुपये हड़प लिए थे।इस मामले में 6 फरवरी 2010 को थाना कोतवाली, कानपुर नगर में 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। 

शेष 18 आरोपियों की तलाश जारी

वर्तमान में EOW के विशेष अभियान (6 से 11 अक्टूबर ) के तहत कानपुर टीम ने वांछित अभियुक्तों का नाम अजय कुमार (निवासी कन्नौज), सुभाष चन्द्र पटेल उर्फ विद्याचन्द पटेल (निवासी कन्नौज), महेन्द्र प्रताप सिंह (निवासी बकोठी, कानपुर नगर),दीपक कुमार कटियार (निवासी खाडामऊ, कानपुर नगर) गिरफ्तार किया। शेष 18 आरोपियों की तलाश जारी है।

-------

जौनपुर खाद्यान्न घोटाले में 3 कोटेदार गिरफ्तार

Photo
खाद्यान्न घोटाले में तीन आरोपी गिरफ्तार।

Crime News: आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) की वाराणसी टीम ने बुधवार (8 अक्टूबर 2025) को जौनपुर के चर्चित खाद्यान्न घोटाले में वांछित तीन कोटेदारों को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों का नाम दयाशंकर सिंह (ग्राम परियत, थाना बरसठी), लाल बहादुर मौर्य (ग्राम भदरांव, थाना बरसठी),राकेश कुमार (ग्राम दीनापुर, थाना बरसठी) —शामिल हैं।

Advertisment

इस घोटाले में 22 आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए

वर्ष 2004-2005 में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत जौनपुर के बरसठी ब्लॉक में नाली, खड़ंजा, पटरी मरम्मत, सीसी रोड व पुलिया निर्माण जैसे कार्यों के लिए मजदूरों को मजदूरी के बदले खाद्यान्न (चावल) दिए जाने थे।लेकिन आरोपियों ने वास्तविक मजदूरों को खाद्यान्न न देकर फर्जी मस्टर रोल तैयार कर कालाबाजारी के जरिए लगभग 22 लाख रुपये की शासकीय धनराशि का गबन कर लिया।इस घोटाले में दर्ज मुकदमे कुल 22 आरोपियों के खिलाफ आरोप प्रमाणित पाए गए। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय, वाराणसी में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: E.O.W. के हत्थे चढ़ा गोण्डा जमीन फर्जीवाड़े का वांछित आरोपी

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में हत्यारा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP News : भोजपुरी स्‍टार पवन सिंह ने क्‍यों कहा, 'मर्द का दर्द' किसी को दिखाई नहीं देता है

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Politics : रैली में टूटेगी बसपा की ये पुरानी परंपरा, बहुत कुछ होगा खास

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment