Advertisment

Crime News: एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई, 30 लाख का गांजा बरामद, 7 सक्रिय तस्कर गिरफ्तार

एएनटीएफ थाना बाराबंकी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 59 किलो 245 ग्राम अवैध गांजा (कीमत लगभग 30 लाख रुपये), दो मोटरसाइकिलें, छह मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 15,750 नकद बरामद हुए।

author-image
Shishir Patel
Photo

सात तस्कर को एएनटीएफ ने किया गिरफ्तार।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। प्रदेश में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के खिलाफ एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था व अपराध के मार्गदर्शन में एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम ने 7 सक्रिय तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 59 किलो 245 ग्राम अवैध गांजा, दो मोटरसाइकिलें, छह मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है। बरामद गांजे की अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है।

अधिकांश आरोपी कौशाम्बी व प्रतापगढ़ के रहने वाले 

एएनटीएफ थाना बाराबंकी की टीम को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त सात शातिर तस्करों को दबोच लिया। गिरफ्तारी जनपद कौशाम्बी के थाना सैनी क्षेत्र में अभियुक्त सुनील जायसवाल के मकान से की गई। टीम ने मौके से 59 किलो 245 ग्राम गांजा, दो मोटरसाइकिलें (हीरो सुपर स्प्लेंडर व बजाज प्लेटिना), 5 एंड्रॉयड और एक कीपैड फोन, इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा 15,750 नगद बरामद किए। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान संजय त्रिपाठी, संदीप कुमार, पंकज विश्वकर्मा, रामकुमार सोनकर, राहुल यादव, सुनील जायसवाल और सुनील कुमार पटेल के रूप में हुई है। इनमें से अधिकांश आरोपी कौशाम्बी और प्रतापगढ़ जिलों के निवासी हैं।

पूरे नेटवर्क की तलाश में जुटी एएनटीएफ 

पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि जिस दुकान से गांजा बरामद हुआ वह अभियुक्त सुनील जायसवाल की है। दुकान को एक व्यक्ति ने किराए पर लिया था जिसने ही गांजा मंगवाया था। यह गांजा उसी व्यक्ति की आपूर्ति के लिए रखा गया था और आज डिलीवरी की तैयारी थी। अभियुक्तों ने पहले से ही कुछ रुपए अग्रिम रूप में दिए थे और गांजा लेने पहुंचे ही थे कि पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया। एएनटीएफ की टीम ने बताया कि पूछताछ से फारवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज के तहत अहम जानकारियां मिली हैं। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सहयोगियों की पहचान कर उनके खिलाफ भी सघन कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में थाना सैनी, जनपद कौशाम्बी में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मित्र पुलिस की मिसाल, हजरतगंज इंस्पेक्टर ने बच्ची को गोद में लेकर महिला को छठ पूजा करने दी

यह भी पढ़ें: काकोरी पेशाब कांड पर फूटा गुस्सा: थाने का घेराव, आरोपी की गिरफ्तारी की मांग तेज

यह भी पढ़ें: Crime News :बाराबंकी पुलिस ने गैर जनपद इनामी बदमाश को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार

Advertisment
Lucknow news
Advertisment
Advertisment