/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/lucknow-t-2025-10-29-14-38-53.jpg)
थाने का घेराव करते कई सामाजिक संगठन के लोग।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में काकोरी क्षेत्र में हुए अमानवीय पेशाब कांड को लेकर बुधवार को कस्बे में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। कई सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने काकोरी थाने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी, न्याय नहीं मिला तो करेंगे उग्र आंदोलन
प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि पुलिस आरोपी पम्मू गुप्ता को बचा रही है और वह बीमारी का बहाना बनाकर अस्पताल में आराम कर रहा है, जबकि उसे जेल में होना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द न्याय नहीं मिला तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। थाने परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित बुजुर्ग रामपाल रावत को न्याय दिलाने की मांग की।
यह था पूरा मामला
काकोरी के हाता हजरत साहब वार्ड में हुई यह घटना पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुकी है। मंदिर परिसर में बैठे 65 वर्षीय बुजुर्ग रामपाल रावत के साथ मंदिर के केयरटेकर स्वामिकांत गुप्ता द्वारा अमानवीय व्यवहार किए जाने का आरोप है। बताया जाता है कि आरोपी ने बुजुर्ग पर झूठा आरोप लगाते हुए उन्हें जातिसूचक गालियां दीं और पानी को पेशाब बताकर जबरन चटवाया।घटना सामने आने के बाद लोगों में तीखा रोष फैल गया। सोशल मीडिया पर करो ड़ों यूजर्स ने पीड़ित के समर्थन में आवाज उठाई और आरोपी को कठोर सजा देने की मांग की।
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने किया पीड़ित से की थी मुलाकात
इस घटना के विरोध में कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल पीड़ित रामपाल रावत के घर पहुंचा था। प्रतिनिधिमंडल में सांसद तनुज पुनिया, पूर्व विधायक इंदल कुमार रावत, जिला अध्यक्ष रुद्रदमन सिंह चौहान, महानगर अध्यक्ष डॉ. शहजाद आलम सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।नेताओं ने पीड़ित से मुलाकात कर घटना पर गहरा दुख जताया और न्याय दिलाने के लिए हर संभव सहयोग का भरोसा दिया था।
यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us