/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/chhath-puja-2025-2025-10-29-15-10-14.jpg)
छठ पूजा के दौरान एक महिला की बच्ची को गोद में लिए हजरतगंज के प्रभारी विक्रम सिंह।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी में छठ पूजा के दौरान मानवता और संवेदना की एक खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली। हजरतगंज थाना प्रभारी विक्रम सिंह ने उस समय मित्र पुलिस की सच्ची मिसाल पेश की, जब एक महिला अपनी छोटी बेटी को लेकर पूजा करने असमंजस में खड़ी थी।महिला सूर्योदय के समय घाट पर पूजा करने पहुंची थी, लेकिन बेटी को छोड़कर पूजा करना उसके लिए संभव नहीं था। तभी इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने आगे बढ़कर बच्ची को अपनी गोद में ले लिया ताकि महिला निश्चिंत होकर पूजा कर सके।
महिला बोलीं , यही है मित्र पुलिसकी असली पहचान
महिला ने जैसे ही पूजा पूरी की और बच्ची को लेने लौटी, उसकी आंखों में आभार और सम्मान के आँसू थे। उसने भावुक होकर कहा आज समझ में आया कि पुलिस सिर्फ वर्दी नहीं, मानवता का प्रतीक भी है । यह दृश्य घाट पर मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया। लोगों ने इंस्पेक्टर विक्रम सिंह की संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि यही है मित्र पुलिसकी असली पहचान। बता दें कि इंस्पेक्टर की तस्वीर बुधवार को सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसकी खूब सराहना हो रही है।
बाजारखाला में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस ने दोनों पक्षों को किया गिरफ्तारLucknow Crime:थाना बाजारखाला क्षेत्र के गुलजारनगर में बीती रात बच्चों के बीच हुए मामूली विवाद ने दो पक्षों के बीच मारपीट का रूप ले लिया। दोनों ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और माहौल तनावपूर्ण हो गया।सूचना पर पहुंची बाजारखाला पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस के समझाने पर भी लोग नहीं माने और आपस में फौजदारी पर आमादा हो गए। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर निरोधात्मक कार्रवाई की है। मौके पर पुलिस बल तैनातपुलिस के अनुसार, एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामला धारा 191(2), 115(2), 352, 351(3) बीएनएसएस के तहत पंजीकृत किया गया है। लड़ाई में घायल व्यक्तियों का मेडिकल कराकर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल मौके पर स्थिति शांत है। पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। ताकि फिर से कोई दोबारा विवाद न होने पाए। |
अनुसूचित जाति में शादी करना युवक को पड़ा भारी, जानिये कैसेLucknow Crime:राजधानी के रहीमाबाद क्षेत्र से जातिवाद और पारिवारिक प्रताड़ना का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। अनुसूचित जाति की युवती से शादी करना एक युवक को इतना भारी पड़ा कि अब उसके अपने ही सगे भाई उसकी संपत्ति हड़पने में जुट गए हैं।पीड़ित का आरोप है कि तीन बड़े भाइयों ने मिलकर उसकी जमीन और दस्तावेजों पर कब्जा करने की साजिश रची है। विरोध करने पर उसे घर से बेदखल कर दिया गया और लगातार धमकियां दी जा रही हैं। रहीमाबाद पुलिस पर पक्षपात का आरोपपीड़ित ने बताया कि जब वह न्याय की गुहार लेकर रहीमाबाद थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज करने के बजाय उसे थाने से भगा दिया। थाने से निराश होकर जब वह एसडीएम कार्यालय पहुंचा तो वहां से भी थाने जाओ कहकर लौटा दिया गया। आखिरकार न्याय की आस में पीड़ित ने एसीपी मलिहाबाद के दरवाजे पर दस्तक दी और पूरी घटना की लिखित शिकायत सौंपी। उसने आरोप लगाया कि अनुसूचित जाति की लड़की से शादी करने की सजा उसे उसके अपने परिवार से मिल रही है। एसीपी ने मामले की जांच का भरोसा दिया है। |
यह भी पढ़ें: Road accident: ट्रक की चपेट में आने से लखीमपुर निवासी की मौत, चालक फरार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us