Advertisment

UP News:अपना दल (एस) का कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न, अनुप्रिया पटेल ने कहा-हम भी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे

लखनऊ में अपना दल (एस) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने की। उन्होंने कहा कि पार्टी पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी है और एनडीए में बनी हुई है।

author-image
Shishir Patel
photo

अपना दल (एस) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन। Photograph: (वाईबीएन)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।अपना दल (एस) का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन एवं मासिक बैठक मंगलवार को राजधानी में भव्य रूप से आयोजित की गई। इस अवसर पर पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, सभी छोटे दल अपने दल को मजबूत कर रहे हैं, हम भी पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। हम एनडीए गठबंधन में हैं, फिलहाल किसी बात पर चर्चा नहीं हुई है, आगे देखा जाएगा। सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए अनुप्रिया पटेल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने, संगठन को मजबूत करने और अनुशासन के साथ समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता “मिशन मोड” में काम करें और पार्टी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

षड्यंत्रों से दूर रहकर पार्टी को मजबूत करना है: आशीष पटेल

पार्टी के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष व प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने कहा, डरना नहीं, लड़ना है। षड्यंत्रों से दूर रहकर पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने अपना दल (एस) को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की विचारधारा पर आधारित सामाजिक न्याय की आवाज बताया।इस दौरान नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष श्री जाटव आर.पी. गौतम का भव्य स्वागत किया गया। अनुप्रिया पटेल ने उन्हें संगठन में अनुशासन, गुटबाजी खत्म कर एकजुटता, जिला इकाइयों को सक्रिय बनाने जैसे दिशा-निर्देश दिए।

सोनेलाल पटेल की जयंती स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाई जाएगी

सम्मेलन में यह भी घोषणा की गई कि 2 जुलाई को पार्टी संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती “स्वाभिमान दिवस” के रूप में मनाई जाएगी। साथ ही हौसला प्रसाद पाल को बौद्धिक मंच का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नए सदस्य पार्टी से जुड़े, जिनमें मैनपुरी, लखनऊ, और कांग्रेस से आए पदाधिकारी शामिल हैं। मंच पर पार्टी के कई विधायक, पूर्व सांसद, वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे। सम्मेलन संगठनात्मक ऊर्जा, एकता और विस्तार की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़े : Lucknow News: डीसीपी मध्य ने पूजा अर्चना कर भंडारे का किया शुभारंभ

Advertisment

यह भी पढ़े : Crime News : कारागार महानिदेशक पीसी मीना ने ग्रहण किया कार्यभार

यह भी पढ़े : मरीजों को बड़ी राहत : UP के सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन की सुविधा

political Lucknow Hindi news
Advertisment
Advertisment