Advertisment

Crime News : कारागार महानिदेशक पीसी मीना ने ग्रहण किया कार्यभार

लखनऊ स्थित कारागार मुख्यालय में पीसी मीना ने नए महानिदेशक कारागार के रूप में पदभार ग्रहण किया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने अधिकारियों संग बैठक कर सुधारात्मक नीतियों, प्रशासनिक कार्यप्रणाली और जेल प्रबंधन को लेकर दिशा-निर्देश दिए।

author-image
Shishir Patel
photo

कार्यभार ग्रहण करते कारागार महानिदेशक पीसी मीना ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।कारागार मुख्यालय, लखनऊ में मंगलवार को नव नियुक्त महानिदेशक कारागार पीसी मीना ने विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। पदभार संभालने के पश्चात उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की, जिसमें प्रशासनिक व्यवस्थाओं, सुधारात्मक पहलों और कारागार प्रणाली के सुचारू संचालन को लेकर व्यापक चर्चा की गई।

जेलों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी

बैठक में पीसी मीना ने स्पष्ट किया कि कैदियों के पुनर्वास, सुरक्षा व्यवस्था की सुदृढ़ता और जेलों की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कारागारों में मानवाधिकारों का पूर्ण सम्मान करते हुए अनुशासन, सुरक्षा और सुधार के उद्देश्य से योजनाएं क्रियान्वित की जाएं।

सभी अधिकारियों से टीम भावना से काम करने की अपील 

नए महानिदेशक ने अधिकारियों से संवाद के जरिए विभागीय कार्यों में नवाचार लाने की बात भी कही। बैठक के अंत में उन्होंने सभी अधिकारियों से टीम भावना के साथ कार्य करने और व्यवस्था को और अधिक संवेदनशील तथा उत्तरदायी बनाने का आह्वान किया।


यह भी पढ़े : मरीजों को बड़ी राहत : UP के सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन की सुविधा

Advertisment

यह भी पढ़ें- KGMU की बड़ी उपलब्धि : नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए IFT यूरो बैग कनेक्टर के डिजाइन को मिला पेटेंट

यह भी पढ़ें- लखनऊ में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के केस, अब तक इतने मरीज हुए Covid Positive 

Police Hindi news Lucknow
Advertisment
Advertisment