/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/18/Z8dJgrTm7obP33VS5PDt.jpeg)
लखनऊ विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ विश्वविद्यालय में डिप्लोमा और सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब छात्र-छात्राएं 7 जुलाई 2025 तक इन पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि प्रवेश की प्रक्रिया समर्थ पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। विवि 40 से अधिक डिप्लोमा और प्रमाणपत्र कार्यक्रमों में दाखिले की सुविधा प्रदान कर रहा है।
दर्शनशास्त्र विभाग को मिला नया विभागाध्यक्ष
इस बीच विश्वविद्यालय के दर्शनशास्त्र विभाग में प्रो. राजेश्वर यादव को नया विभागाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय की स्वीकृति के बाद कुलसचिव भावना मिश्रा द्वारा इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया। प्रो. यादव तीन वर्ष तक या अधिवर्षता आयु प्राप्ति तक विभागाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी निभाएंगे।
यह भी पढ़ें - AAP की लखनऊ कार्यकारिणी की दूसरी सूची जारी, जानिए किसे क्या पद मिला
यह भी पढ़ें - निजीकरण का टेंडर जारी करने की तैयारी, बिजली कार्मिकों ने जेल भरो आंदोलन के लिए कसी कमर
यह भी पढ़ें - UP News: हर महिला तक सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने को महिला आयोग की पहल
यह भी पढ़ें - Lucknow Weather Update: आज भी लखनऊ को भिगोएंगे बदरा, जानें कब तक होगी बारिश?