/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/01/barish-1j-2025-07-01-07-09-32.jpeg)
लखनऊ में सोमवार को जमकर बारिश हुई। Photograph: (वाईबीएन)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। मानसून की दस्तक के साथ ही राजधानी लखनऊ समेत लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश ने गर्मी व उमस को छूमंतर कर दिया है। इससे लोगों को काफी राहत मिली है और मौसम सुहाना हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों में अच्छी बारिश की संभावना है और आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। मंगलवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
सोमवार को राहत के साथ आफत भी लाई बारिश
राजधानी लखनऊ में सोमवार को हुई बारिश ने जहां एक ओर लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी, वहीं दूसरी ओर कई मुश्किलें भी सामने आईं। जगह-जगह जलभराव होने से लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। कई जगह तो नालियां नीची होने से सड़क पर जमा हो रहा गंदा पानी घरों के भीतर घुस आया। सहादतगंज इलाके में बारिश के चलते एक पुराना मकान ढह गया। मौलवीगंज इलाके में चबूतरा धंसने से उस पर रखा ट्रांसफॉर्मर गिर पड़ा, ट्रांसफॉर्मर में करंट दौड़ने से एक गाय उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा केजीएमयू, टीलेवाली मस्जिद, शहीद स्मारक, निशातगंज और आलमबाग जैसे प्रमुख इलाकों में घंटों जाम लगा रहा।
जून माह में सामान्य से 11% ज्यादा बारिश
मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि यूपी में जून माह में सामान्य से 11% अधिक बारिश हुई है। अगले 24 से 48 घंटों में भी प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने बताया कि जून माह में पूर्वी यूपी में 92.6 मिमी (15% कम) और पश्चिमी यूपी में 125.4 मिमी (60% अधिक) बारिश दर्ज की गई। वहीं, प्रदेश की औसत बारिश 106.1 मिमी रही, जो सामान्य से 11% अधिक है। बिजनौर जिले में सर्वाधिक 235.8 मिमी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि जुलाई में भी सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है।
इन इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार यानी आज प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से के अनेक जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बहुत ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर और कानपुर देहात में भारी बारिश की संभावना है। कानपुर नगर, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन और उसके आसपास के इलाकों में भी भारी बारिश के संकेत हैं।
यह भी पढ़ें : Crime News: रायबरेली के युवक की हत्या करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक ही निकला कातिल
यह भी पढ़ें : UP News: अखिलेश यादव बोले, भाजपा सरकार में विकास का मतलब है 'कॉरीडोर करेप्शन'
यह भी पढ़ें : UP News: राजा भैया का ऐलान, पंचायत चुनाव में उतारेंगे उम्मीदवार
latest lucknow news in hindi | lucknow news today | lucknow news update | lucknow weather update | lucknow weather today | lucknow weather report | lucknow weather conditions | lucknow weather alert | lucknow weather