/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/25/anganwadi-bharti-2025-2025-11-25-12-17-13.jpg)
आंगनबाड़ी सहायिका के 1106 पदों के लिए आवेदन शुरू Photograph: (Google)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। उत्तर प्रदेश में संविदा आधारित आंगबाड़ी सहायिका के 16000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग लखनऊ में रिक्त चल रहे आंगबाड़ी सहायिका के 1106 पदों के लिए मानदेय पर सीधी भर्ती करेगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। 10 दिसंबर तक विभाग की वेबसाइट upan-ganawadibharti.in आवेदन किए जा सकेंगे।
चार घंटे की ड्यूटी, चार हजार मानदेय
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रमेश कुमार ने बताया कि आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कर पदों का ग्राम सभा एवं वार्डवार विवरण विभाग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रतिमाह 4000 रुपये मानदेय देने की व्यवस्था है। इन्हें चार घंटे काम करना पड़ता है। सर्दियों में ड्यूटी सुबह 10 से दोपहर 2 बजे एवं गर्मी में सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रहती है।
मेरिट के आधार पर होगी भर्ती
भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। रिक्त पदों पर केवल महिला अभ्यर्थी ही पात्र होंगी। आवेदक का उसी ग्राम या वार्ड का निवासी होना आनिवार्य है। न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट या उसके समकक्ष होनी चाहिए। आवेदक की न्यूनतम आयु 18 से कम या 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इन्हें मिलेगी प्राथमिकता
गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार की विधवा, विधिक तलाकशुदा, परित्यक्ता महिला को वरीयता दी जाएगी। विधवा महिला के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी, संबंधित नगर निकाय की ओर से निर्गत मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार पंजिका की प्रमाणित नकल मान्य होगी।
परियोजना क्षेत्र पद
अलीगंज 140
आलमबाग 97
चिनहट 102
काकोरी 105
मलिहाबाद 76
माल 83
सरोजनी नगर 152
मोहनलालगंज 106
गोसाईंगंज 116
बख्शी का तालाब 129
कुल पद 1106
up news | latest up news | Anganwadi Bharti 2025
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)