/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/22/nagar-nigam-2025-11-22-17-08-34.jpg)
बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वाले चार लोगों पर कार्रवाई Photograph: (Nagar Nigam)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। नगर निगम के पशु कल्याण विभााग की ओर से शनिवार को इंदिरानगर सहित कई इलाकों में बिना लाइसेंस कुत्ता पालने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। बिना लाइसेंस कुत्ता टहलाते मिले चार लोगों से 20 हजार रुपये जुर्माना वसूला। कई कुत्ता पालकों से नगर निगम की टीम की तीखी नोकझोंक भी हुई।
पशु कल्याण अधिकारी अभिनव वर्मा ने बताया कि सुबह छह बजे चलाए गए अभियान में जुर्माना वसूलकर लाइसेंस भी बनाए गए। इसके अलावा एक देशी कुत्ते को अस्थाई रूप से जब्त किया गया, जिसे बाद में निर्धारित जुर्माना अदा करने पर छोड़ा गया। कुल 21200 रुपये नगर निगम कोष में जमा किए गए।
वर्मा ने बताया कि लाइसेंस ऑनलाइन बनवाना आसान है। लोग घर बैठे ही नगर निगम की वेबसाइट Imc.up.nic.in से इसे बनवा सकते हैं। ऑफलाइन भी व्यवस्था है। इच्छुक व्यक्ति पशु कल्याण अधिकारी कार्यालय लालबाग में किसी कार्य दिवस में आवेदन कर सकते हैं। लाइसेंस बनवाने के लिए कुत्ते का रैबीज टीकाकरण प्रमाणपत्र होना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि किसी तरह की जानकारी के लिए निगम कर्मी जयंत सिंह से मोबाइल नंबर 9511156792 और अफसर अली से 9721095021 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा शहर में नगर निगम की ओर से अधिकृत पेट क्लीनिक व शॉप पर भी लाइसेंस बनवाए जा सकते हैं।
यहां बनवा सकते हैं लाइसेंस
- अलीगंज पेट शॉप एंड क्लीनिक, लोक सेवा आयोग के पीछे पुरनिया चौराहा, अलीगंज
- डॉग एंड पप्स, नीलकंठ स्वीट शॉप के पास विवेकखंड गोमतीनगर
- राजकीय पशु चिकित्सालय, शंकर चौराहा ग्वारी गांव, गोमतीनगर
- बीबी सिंह मेमोरियल विकास पेट केयर, सी ब्लॉक इंदिरानगर
- पेट केयर, ए ब्लॉक लेखराज मार्केट, इंदिरानगर
- राजकीय पशु चिकित्सालय, सदर
- पेट क्लीनिक, ओम प्लाजा रिदा नर्सिंग होम, सेक्टर नौ विकासनगर
- रॉयल पेट क्लीनिक, एल. उदय टॉवर, विजयंत खंड गोमतीनगर
- पेट मेडिकल हॉस्पिटल, एलडीए कॉलोनी कानपुर रोड, लोकबंधु हॉस्पिटल के सामने
- शुक्ला वेटनरी क्लीनिक, बी- 31 सेक्टर एल, एलडीए कॉलोनी।
Lucknow Nagar Nigam | Action against four dog owners
यह भी पढ़ें- Power Cut : लखनऊ के इन इलाकों में आज गुल रहेगी बिजली
यह भी पढ़ें- लखनऊ के इन इलाकों में आज कटेगी बिजली, कई ट्रेनों के बदले गए प्लेटफार्म
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)