/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/01/police-2025-09-01-13-54-19.jpg)
गोसाईगंज में आटो चालक की हत्या।
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना गोसाईगंज क्षेत्र के उन्मेदखेड़ा मोड़ के पास सोमवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया।
मृतक ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था
मृतक की पहचान पवन रावत (26) पुत्र स्व. शिवराम निवासी गदियाना, थाना मोहनलालगंज के रूप में हुई है। वह ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। पुलिस जांच में सामने आया कि गांव का ही परिचित मोहित रावत (22) पुत्र स्व. बंसीलाल ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है।
आरोपी मोहित को आलाकत्ल चाकू समेत हिरासत में ले लिया
गोसाईगंज पुलिस ने आरोपी मोहित को आलाकत्ल चाकू समेत हिरासत में ले लिया है। शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मौके पर फील्ड यूनिट और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे की वजह की पड़ताल की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलित है।
बेटे ने डेढ़ महीने पहले ऑटो खरीदा था
मृतक पवन दोनों पैर से दिव्यांग है। उसके पिता की कुछ साल पहले मौत हो चुकी है। उसकी माता शिवरानी ने बताया- बेटे ने डेढ़ महीने पहले ऑटो खरीदा था। वह दिव्यांग होने के बावजूद घर का पूरा खर्च उठाता था। उसने घर के खर्च के लिए बहुत मेहनत की। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार त्रिपाठी का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही हैं।
गोसाईगंज में युवक की गला रेतकर हत्या पर जानकारी देते डीसीपी दक्षिणी। pic.twitter.com/j2tX4W9HGC
— shishir patel (@shishir16958231) September 1, 2025
यह भी पढ़ें: Crime News: कार्य में शिथिलता पर विभूतिखण्ड इंस्पेक्टर और चौकी प्रभारी निलंबित