Advertisment

Ayodhya: रामलला के दर्शन कर बोलीं साध्‍वी ऋतंभरा, राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं के संकल्‍प सिद्धि का प्रमाण

साध्वी ऋतंभरा ने गुरुवार को श्री रामलला और रामदरबार के अलौकिक दर्शन किए। दर्शन करने के बाद उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं के संकल्‍प सिद्धि का प्रमाण है। हमने 500 साल संघर्ष किया है, उसके बाद इस भव्‍य मंदिर का निर्माण हो सका है।

author-image
Vivek Srivastav
sadhvi

वीडियो से लिया गया साध्‍वी ऋतंभरा का चित्र। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राम मंदिर आंदोलन की अगुवा नेता रहीं साध्वी ऋतंभरा ने गुरुवार को अयोध्‍या नगरी में श्री रामलला और रामदरबार के अलौकिक दर्शन किए। दर्शन करने के बाद उन्‍होंने कहा कि राम मंदिर करोड़ों हिंदुओं के संकल्‍प सिद्धि का प्रमाण है। हमने 500 साल संघर्ष किया है, उसके बाद इस भव्‍य मंदिर का निर्माण हो सका है। साध्‍वी ने कहा कि प्रभु श्रीराम के दर्शन मात्र से जीवन में कभी न हारने की ऊर्जा मिलती है। 

Advertisment

श्रीराम दूर करते हैं मन की दरिद्रता

साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि इंसान की बाहरी दरिद्रता तो कर्म करने से दूर होती है, लेकिन आंतरिक दरिद्रता तो प्रभु श्रीराम की कृपा से ही दूर की जा सकती है। राम मंदिर(ayodhya ram mandir) की भव्‍यता का वर्णन करते हुए उन्‍होंने कहा कि श्रीराम दरबार अदभुत, अलौकिक है, जहां मां जानकी के साथ प्रभु श्रीराम अपने दिव्‍य दर्शन दे रहे हैं। साध्‍वी ने आगे कहा कि अयोध्‍या की धरा से, श्रीराम जन्‍मभूमि से सभी को आशीर्वाद है। उन्‍होंने कहा कि सनातन की ध्‍वजा अनंतकाल तक फहराती रहेगी। 

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी

यह भी पढ़ें : UP News: ब्रजेश पाठक का तीखा हमला, यूपी में शरिया लागू करना चाहती है समाजवादी पार्टी

Advertisment

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi 

ayodhya ram mandir latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment