Advertisment

कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर एक ढाबा कर्मचारी की कपड़े उतारकर तलाश लेने का प्रयास किया गया। इसका आरोप बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं पर लगा है। अब इसे लेकर सियासत तेज हो गई है।

author-image
Vivek Srivastav
एडिट
kanwad yatra

बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता। सपा नेता एसटी हसन और कांवड़ यात्रा का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। कांवड़ यात्रा को लेकर सियासत तेज हो गई है। ताजा मामला मुजफ्फरनगर से जुड़ा है। यहां एक ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी की पहचान पुख्‍ता करने के नाम पर उसके कपड़े उतरवाकर तलाशी लेने की कोशिश की गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। अब इसी घटना को लेकर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद एसटी हसन ने तीखा प्रतिक्रिया दी है। उन्‍होंने कहा कि इस नापाक घटना को अंजाम देने वाले लोगों में और पहलगाम में हमला करने वाले आतंकियों में कोई फर्क नहीं है। उन्‍होंने सत्‍तापक्ष पर आरोप लगाया कि वह धर्म के नाम पर समाज को बांट रहा है। 

Advertisment

धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही

सपा के पूर्व सांसद ने कहा कि कांवड़ यात्रा मार्ग पर स्‍थापित दुकानों पर नेमप्‍लेट और चेकिंग की शर्मनाक घटना सामने आई है। सपा नेता ने सवाल उठाया कि ऐसा करने वालों को किसने अधिकार दिया कि वे ढाबों या होटलों पर काम करने वालों की चेकिंग करें? पूर्व सांसद ने कहा कि आखिर ऐसा करने वालों और पहलगाम में आतंकी हमला करने वाले आतंकियों में क्‍या फर्क रह गया? उन्‍होंने भी मजहब पूछकर ही गोली मारी थी। सपा नेता ने कहा कि ढाबा कर्मचारी की तलाशी लेने वाले भी आतंकी ही हैं। उन्‍होंने आरोप लगाया कि आज धर्म के नाम पर सियासत हो रही है।  

क्‍या है मामला

Advertisment

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर बघरा आश्रम के संचालक यशवीर महाराज व अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक ढाबे पर कर्मचारी से उसका नाम पूछा और फिर चेकिंग के नाम पर उसके कपड़े उतारने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में आधा दर्जन हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को नोटिस भेजकर अपना पक्ष रखने को कहा है।

यह भी पढ़ें : वाह री यूपी पुलिस : महज 6 समोसे लेकर पॉक्‍सो केस में लगा दी फाइनल रिपोर्ट!

यह भी पढ़ें : UP News: सीएम योगी ने एक लाइन में दी अखिलेश को जन्‍मदिन की बधाई, लोग बोले-सामने वाले के व्‍यवहार ने बाबाजी को बदल दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: रेल किराया बढ़ाने के फैसले पर पुनर्विचार करे सरकार : मायावती

lucknow news update | lucknow news today | latest lucknow news in hindi | samajwadi party | hindu bhagwa | attack on pahalgham | pahalgham terror accatck latest news 

samajwadi party hindu bhagwa latest lucknow news in hindi pahalgham terror accatck latest news attack on pahalgham lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment