Advertisment

UP News: प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला कोर्ट पहुंचा, मायावती बोलीं- फैसला गरीब विरोधी

उत्‍तर प्रदेश में प्राथमिक स्‍कूलों के विलय का मामला अब हाईकोर्ट में आ गया है। इस फैसले को सीतापुर के बच्‍चों ने याचिका लगाकर चुनौती दी है। उन्‍होंने कोर्ट से आग्रह किया है कि इसे रद्द किया जाए और विलय की कार्रवाई को तत्‍काल रोका जाए।

author-image
Vivek Srivastav
school

प्रतीकात्‍मक Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। यूपी के परिषदीय प्राथमिक स्‍कूलों के विलय के आदेश को हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ में चुनौती दी गई है। एक याचिका सीतापुर के 51 बच्‍चों ने दाखिल की है जबकि एक अन्‍य याचिका भी लगाई गई है। इन पर अब तीन जुलाई को सुनवाई होनी है। इसके साथ ही यह मामला अब राजनीतिक रंग भी ले रहा है। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने कहा है कि यह फैसला गरीब विरोधी है और सरकार इसे तुरंत वापस ले। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इस मुदे पर प्रदेशभर के  जिला मुख्‍यालयों पर प्रदर्शन किया। 

16 जून को जारी किया गया आदेश

बेसिक शिक्षा विभाग ने 16 जून को आदेश जारी किया था, जिसमें कहा गया कि प्रदेश भर के प्राथमिक विद्यालयों के बच्‍चों की संख्‍या के आधार पर उच्‍च या कंपोजिट स्‍कूलों में उनका विलय किया जाएगा। हाईकोर्ट में लगाई गई याचिका में आग्रह किया गया है कि इस आदेश को रद्द किया जाए। साथ ही कहा गया है कि यह मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा कानून के प्रावधानों का उल्लंघन करता है। इसके अलावा विलय होने से छोटे बच्चे स्कूलों से दूर हो जाएंगे। याचिकाओं में प्राथमिक स्कूलों की चल रही विलय की कार्रवाई पर तुरंत रोक लगाने का भी आग्रह किया गया है। 

बसपा प्रमुख ने कहा, हमारी सरकार आई तो रद्द होगा फैसला

बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती( bsp chief mayavati) ने भी इसे मुद्दे पर सरकार को घेरा। मायावती ने कहा कि यह फैसला गैरजरूरी और गरीब विरोधी है। इससे करोड़ों बच्‍चे घर के पास मिलने वाली सुगम व सस्‍ती सरकारी शिक्षा से वंचित हो जाएंगे। उन्‍होंने सरकार से अपील की कि वह इस फैसले को तुरंत वापस ले। साथ बसपा मुखिया ने बच्‍चों के अभिभावकों को विश्‍वास दिलाते हुए कहा है कि यूपी में बसपा की सरकार बनने पर प्राथमिक स्‍कूलों की पुरानी व्‍यवस्‍था फ‍िर से लागू की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : कांवड़ यात्रा : मुजफ्फरनगर में पहलगाम आतंकी हमले जैसी घटना, सपा नेता ने क्‍यों कहा ऐसा ?

Advertisment

यह भी पढ़ें : UP News: योगी सीएम हैं, दिल्‍ली में जगह खाली नहीं, लेकिन चिंता में केशव प्रसाद मौर्य क्‍यों !

यह भी पढ़ें : Crime News : विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी ने हजरतगंज के अपार्टमेंट में क्‍यों किया हाईवोल्टेज ड्रामा?

 lucknow news today | lucknow news update | latest lucknow news in hindi

Mayawati BSP Chief Mayawati latest lucknow news in hindi lucknow news update lucknow news today
Advertisment
Advertisment