Advertisment

Lucknow News : बसंतकुंज में बनेगा आयुर्वेद पार्क, औषधीय पौधों संग लगेंगी वैद्यों की मूर्तियां

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 एकड़ क्षेत्रफल में आयुर्वेद पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर कराकर स्थल पर कार्य शुरू करा दिया गया है।

author-image
Deepak Yadav
आयुर्वेद पार्क

एलडीए वीसी पार्क के काम में तेजी लाने के निर्देश देते Photograph: (YBN)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बसंतकुंज योजना में शहर का पहला आयुर्वेद पार्क बनेगा। जहां सेहत व मनोरंजन के साथ ज्ञान का भी खजाना होगा। पार्क में औषधीय पौधों के बीच किड्स प्ले एरिया, एम्फीथियेटर, ओपन जिम व वॉटर बॉडी आदि विकसित किये जाएंगे। इसके अलावा वैद्यों की मूर्तियां व वेद लाइब्रेरी आयुर्वेद के गुणों का बखान करेंगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शनिवार को योजना का निरीक्षण करके पार्क के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये। 

10 करोड़  की लागत से 6.5 एकड़ में बनेगा पार्क

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि योजना में लगभग 10 करोड़ रुपये की लागत से 6.5 एकड़ क्षेत्रफल में आयुर्वेद पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए टेंडर कराकर स्थल पर कार्य शुरू करा दिया गया है। पार्क में इन्ट्रेंस प्लाजा, कैंटीन, गजीबो, एम्फी थियेटर, वॉटर बॉडी, पार्किंग व लगभग 1,000 मीटर लंबा पाथ-वे विकसित किया जाएगा। पार्क में चरक, सुश्रुत एवं वाग्भटः समेत प्रमुख भारतीय वैद्यध्आयुर्वेदाचार्यों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। साथ ही वेद लाइब्रेरी बनायी जाएगी, जिसके माध्यम से लोगों को आयुर्वेद व इसके गुणों के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी। यहां अंजीर, एलोवेरा, तुलसी, अश्वगंधा, सतावरी, कालमेघ, करौंदा, अदुषा, ब्राह्मी, गिलोय, पीपली, चित्रक, मनदुकपरणि, बज्रदंती, करी पत्ता, अपराजिता, दम्बेल, हीना, हरड़, निरगुणीं एवं हल्दी आदि के औषधीय पौधे लगाये जाएंगे। 

नजूल भूमि पर तैयार की जाएगी नर्सरी

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-डी में गाटा संख्या-591 नजूल भूमि है, जोकि ग्रीन बेल्ट के रूप में दर्ज है। यहां कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि उक्त भूमि को 10 दिन के अंदर पूरी तरह कब्जा मुक्त कराकर यहां नर्सरी विकसित की जाए। साथ ही आम का बाग तैयार कराया जाए, जिसमें आम की देसी और हाइब्रिड लगभग 60 प्रजातियों के क्लस्टर्स बनाए जाएं। 

68,000 वर्गमीटर भूमि पर बनेगी योजना 

बसंतकुंज योजना के सेक्टर-के में ग्राम-बरावन खुर्द की लगभग 68,000 वर्गमीटर भूमि रिक्त पड़ी है। निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने इसकी रिपोर्ट तलब की तो पता चला कि यह प्राधिकरण की अर्जित भूमि है। इस पर उपाध्यक्ष ने जल्द से जल्द उक्त भूमि का भौतिक कब्जा प्राप्त करके नयी योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा सेक्टर-पी में स्थित प्राधिकरण की व्यावसायिक भूमि का निरीक्षण किया गया, जिसका रास्ता सुलभ आवास से होकर जाता है। उपाध्यक्ष ने अर्जन व अभियंत्रण की टीम को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक करके यहां नयी लिंक रोड के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिये। 

जॉगर्स पार्क में बनेगी योगा हट 

Advertisment

एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने लॉन का नवीनीकरण, बाउन्ड्रीवॉल की मरम्मत, टॉयलेट ब्लॉक एवं पाथ-वे का निर्माण कराने के निर्देश दिये। इस दौरान पार्क में मॉर्निंग वॉक व योग करने के लिए आने वाले लोगों ने उपाध्यक्ष से योगा हट बनवाने की मांग की। जिस पर उपाध्यक्ष ने उद्यान अधिकारी को योगा हट बनवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों की सहूलियत के लिए पार्क में स्थित कैन्टीन को संचालित किया जाए, जिसके लिए दो सप्ताह में आर0एफ0पी0 आमंत्रित की जाए। 

बारिश से पहले पूर्ण करें पम्पिंग स्टेशन 

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सिंथेटिक ट्रैक का निर्माण व बोलार्ड लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि नये प्रस्तावित कार्यों के लिए शीघ्र टेंडर आमंत्रित करके कार्य शुरू कराया जाए। राष्ट्र प्रेरणा स्थल के पास पम्पिंग स्टेशन निर्मित किया जा रहा है। उपाध्यक्ष ने कार्य की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि बरसात से पहले पम्पिंग स्टेशन का कार्य पूर्ण करा दिया जाए। इस मौके पर प्रभारी मुख्य अभियंता नवनीत शर्मा, जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह, अधिशासी अभियंता संजीव कुमार गुप्ता, मनोज सागर एवं नीरज कुमार, उद्यान अधिकारी शशि कुमार भारती समेत अन्य अधिकारी व अभियंता गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : आरटीओ में डाउन हुए पोर्टल, वाहन स्वामी परेशान

Advertisment

यह भी पढ़ें- Sports News : लखनऊ के आरव ने रचा इतिहास, महज पांच साल की उम्र में बनाया होला हूप वर्ल्ड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें- रोडवेज के एमडी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जारी किया वारंट

Advertisment
Advertisment