Advertisment

आजमगढ़: प्रतिबंधित पशु वध मामले में पुलिस मुठभेड़, आरोपी घायल गिरफ्तार, हाथ जोड़कर मांगी माफी, मुख्य आरोपी फरार

आजमगढ़ में प्रतिबंधित पशु वध के आरोपी करीम पुलिस मुठभेड़ में पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुआ। उसके साथी मुख्य आरोपी आरिफ फरार हैं। पुलिस ने तमंचा, कारतूस और नकद बरामद किया, और जांच जारी है।

author-image
Shishir Patel
Azamgarh Police Encounter

घायल आरोपी को लेकर जाती पुलिस ।

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। आजमगढ़ जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु वध के एक मामले में शनिवार सुबह पुलिस और आरोपी के बीच मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के बाएं पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तारी के बाद आरोपी हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा।

दो प्रतिबंधित पशुओं का कर दिया था बध 

घटना की पृष्ठभूमि यह है कि ग्राम गोरथानी में 8 नवंबर की रात अज्ञात लोगों ने राजू के बरदौर का ताला तोड़कर दो प्रतिबंधित पशुओं का वध कर दिया था। अपराधियों ने सिर और मलबा वहीं छोड़ दिया, जबकि बाकी मांस को अपने साथ ले गए। इस घटना के बाद थाना अतरौलिया में गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।पुलिस पहले ही इस मामले में 18 नवंबर को दो आरोपियों इरफान (निवासी कौड़ाही, थाना बसखारी, अंबेडकरनगर) और शहजादे आलम उर्फ चांद (निवासी अतरौलिया) को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। इनके पास से दो चापड़ और 10,500 बरामद हुए थे।

पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो शुरू कर दी फायरिंग 

शनिवार सुबह पुलिस टीम सुखीपुर अंडरपास पर चेकिंग कर रही थी, तभी कटका-अंबेडकरनगर की ओर से एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।गिरफ्तार आरोपी की पहचान करीम (निवासी रफीउल्लाहपुर रन्नू खां का पुरा, थाना जलालपुर, अंबेडकरनगर) के रूप में हुई। उसके कब्जे से तमंचा, कारतूस और 3,200 बरामद किया गया।

मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी कई टीमें 

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी का साथी आरिफ (निवासी नगपुर, थाना जलालपुर) अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल सहित भाग गया। वह पूरे मामले का मुख्य आरोपी है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए कई टीमों के साथ दबिश दे रही है।इस कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सतर्कता बढ़ गई है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: बंद मकानों का ताला तोड़कर लाखों की चोरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार,कार में घूमकर देते थे वारदात को अंजाम, 30 लाख की ज्वेलरी व कैश बरामद

यह भी पढ़ें: Sports News : ताइक्वांडो बेल्ट टेस्ट उत्तीर्ण खिलाड़ी सम्मानित, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षकों ने बढ़ाया उत्साह

यह भी पढ़ें: निजीकरण के विरोध में 27 नवंबर को देशव्यापी प्रदर्शन, सड़क पर उतरेंगे 27 लाख कर्मचारी

Advertisment
news Lucknow
Advertisment
Advertisment