Advertisment

बैडमिंटन : सिद्धार्थ और अमोलिका ने एकल खिताब जीते, सोनाली का डबल धमाल

लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए योनेक्स सनराइज अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष व महिला एकल में विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

author-image
Deepak Yadav
Yonex Sunrise Dr Akhilesh Das Gupta Memorial UP State Senior Badminton Championship

यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के विजेता Photograph: (YBN)

  • सोनाली सिंह का डबल धमाल, मिश्रित और महिला युगल में चैंपियन

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा और यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए योनेक्स सनराइज डॉ. अखिलेश दास गुप्ता मेमोरियल यूपी स्टेट सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमश: पुरुष व महिला एकल में विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली। बीबीडी यूपी बैडमिंटन अकादमी गोमती नगर में आयोजित पांच लाख रुपये की ईनामी राशि वाली चैंपियनशिप में मिश्रित युगल में आगरा के दक्ष गौतम व यूपी बैडमिंटन अकादमी  की सोनाली सिंह, महिला युगल में अलीगढ़ की रमा सिंह व यूपीबीए की सोनाली सिंह चैंपियन बने।

अमोलिका ने शीर्ष वरीय दिव्यांशी को हराया

महिला एकल फाइनल में यूपी बैडमिंटन अकादमी की अमोलिका सिंह ने शीर्ष वरीय आगरा की दिव्यांशी गौतम को अपनी तेज सर्विस और बेहतर रणनीति के सहारे खासा परेशान करते हुए 21-5, 17-21, 21-19 से हराया। अमोलिका ने पहला गेम एकतरफा जीता, जबकि दूसरे गेम में दिव्यांशी ने वापसी की। निर्णायक गेम में अमोलिका ने तेज सर्विस और चतुराई भरी रणनीति से खिताबी जीत दर्ज की। इससे पूर्व सेमीफाइनल में अमोलिका ने वरीय खिलाड़ी लखनऊ की स्नेहा सिंह को 21-5, 21-3 से हराया था।

सिद्धार्थ ने अंश को दी शिकस्त

पुरुष एकल फाइनल में लखनऊ के सिद्धार्थ मिश्रा ने शीर्ष वरीय प्रयागराज के अंश विशाल गुप्ता को तीन गेम तक चले रोमांचक मुकाबले में 10-21, 21-18, 21-17 से हराया। पहला गेम हारने के बाद सिद्धार्थ ने रणनीति बदली और सटीक सर्विस व उम्दा शॉट के चयन से अगले दो गेम जीत लिए। सेमीफाइनल में उन्होंने दूसरी वरीय नोएडा के नीर नेहवाल को 21-19, 21-13 से हराकर बड़ा उलटफेर किया था।

मिश्रित युगल दक्ष-सोनाली ने मारी बाजी

मिश्रित युगल वर्ग में आगरा के दक्ष गौतम और यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह की जोड़ी ने यूपी बैडमिंटन अकादमी के कुंवर शिवांग व सुजाता सिंह को 21-16, 21-8 से पराजित कर खिताब जीता। महिला युगल में अलीगढ़ की रमा सिंह और यूपी बैडमिंटन अकादमी की सोनाली सिंह की जोड़ी ने एनईआर की शिवांगी सिंह व यूपी बैडमिंटन अकादमी की सुजाता सिंह को सीधे गेम में 21-12, 21-15 से मात दी।

Advertisment

पुरुष युगल खिताब बालकेसरी-शुभम के नाम

पुरुष युगल में शीर्ष वरीय महराजगंज के बालकेसरी यादव और जौनपुर के शुभम यादव की जोड़ी ने दूसरी वरीय यूपी पुलिस के  राजन यादव व गोरखपुर के तुषार गगनेजा  को 21-17, 17-21, 21-18 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।

चैंपियनशिप के समापन पर बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी की कुलाधिपति अलका दास और बीबीडी ग्रुप की उपाध्यक्ष देवांशी दास और सोनाक्षी दास ने विजेताओं को ट्रॉफी व पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव डॉ. सुधर्मा सिंह, उपाध्यक्ष अरुण कक्कड़, कोषाध्यक्ष आनंद खरे, रेफरी रविंद्र चौहान, लखनऊ बैडमिंटन संघ के सचिव अनिल ध्यानी सहित कई पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

 Sports News | Badminton

यह भी पढ़ें- TET के खिलाफ 24 नवम्बर को जंतर-मंतर पर हल्ला बोल, यूपी से बड़ी संख्या में शिक्षक होंगे शामिल

Advertisment

यह भी पढ़ें- 2500₹ के स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर 6016 की वसूली : उपभोक्ता परिषद ने कहा- खरीद ऑर्डर सार्वजनिक करे

यह भी पढ़ें- निजीकरण के खिलाफ 24 से गरजेंगे बिजली कर्मचारी, वर्टिकल सिस्टम का भी करेंगे विरोध

Sports News
Advertisment
Advertisment