/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/03/gudamba-explosion-2025-09-03-11-50-20.jpg)
गुडंबा में तीसरा धमाका
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के गुडंबा थाना क्षेत्र में धमाकों की श्रृंखला थमने का नाम नहीं ले रही है। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे सेमरा गांव में जोरदार धमाका हुआ। यह इस इलाके में बीते 72 घंटे के भीतर तीसरा विस्फोट है। धमाके के समय गांव के कुछ युवक पास में फुटबॉल खेल रहे थे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। घटना स्थल के पास पानी की टंकी बनी हुई है।
पुलिस की सक्रियता पर खड़े हुए सवाल
पंप ऑपरेटर छोटे लाल ने बताया कि वह सो रहे थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। भयभीत होकर वह दीवार फांदकर भागे और तत्काल पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद से छोटे लाल सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल है और लोग बेहद खौफजदा हैं।गौरतलब है कि रविवार को गुडंबा थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में दो धमाके हुए थे। इन हादसों में एक दंपती और एक गाय की मौत हो गई थी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके बाद मंगलवार देर रात एक और धमाका हुआ और बुधवार को सुबह तीसरे धमाके ने पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
लगातार हो रहे धमाकों ने गांव वालों की उड़ी नींद
लगातार हो रहे धमाकों ने गांव वालों की नींद उड़ा दी है। ग्रामीणों का कहना है कि अब वे घरों से बाहर निकलने और बच्चों को खेलने भेजने से भी डर रहे हैं। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है, लेकिन अब तक धमाकों के कारणों और जिम्मेदारों का खुलासा नहीं हो सका है।इन घटनाओं ने न केवल पूरे इलाके को दहला दिया है, बल्कि पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाए और गांव में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।
यह भी पढ़ें: Crime News: कस्टडी से फरार 50 हजार का इनामी अपराधी शशांक बजाज आखिरकार गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Crime News: 7 करोड़ का गबन करने का आरोपी ठेकेदार लखनऊ के आशियाना से गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- SRMU बवाल पर ABVP का हल्लाबोल, योगी सरकार के खिलाफ कार्यकर्ताओं और छात्रों का प्रदर्शन