Advertisment

Crime News: तालाब में डूबने से युवक की मौत, मछली पकड़ते समय हुआ हादसा

लखनऊ के थाना निगोंहा क्षेत्र के ग्राम लालता खेड़ा में 21 वर्षीय युवक अमृत लाल की तालाब में मछली पकड़ते समय डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

author-image
Shishir Patel
Photo

मृतक का फाइल फोटो

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी के थाना निगोंहा क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस के अनुसार ग्राम लालता खेड़ा मजरा रामदासपुर निवासी अमृत लाल (21 वर्ष), पुत्र गुरु प्रसाद तालाब में मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर गया था। जाल लगाते समय संतुलन बिगड़ने से वह गहरे पानी में डूब गया और बाहर नहीं निकल सका।

शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले

सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुँची और शव को बाहर निकाला। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार की बाहरी चोट के निशान नहीं मिले। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। वहीं इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो कोहराम मचा गया। परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताया। ऐसे में पुलिस परिजनों के आरोप के हिसाब से जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Crime News: गुडंबा में तीसरा धमाका, ग्रामीणों में दहशत का माहौल

यह भी पढ़ें: डीजीपी ने ली अफसरों की परीक्षा, प्रमोशन पाए PPS अफसरों की पोस्टिंग पर टिकी निगाहें

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News:वांछित अपराधी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, चौकी प्रभारी घायल

Lucknow Crime
Advertisment
Advertisment