/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/04/barawafat-procession-2025-09-04-16-13-43.jpg)
जेपीसी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता।राजधानी में 5 सितम्बर को बारावफात/मदहे सहाबा का पारंपरिक जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस सुबह लगभग 9 बजे अमीनाबाद स्थित झण्डेवाले पार्क से प्रारंभ होकर मौलवीगंज, रकाबगंज पुल, नादान महल रोड, नक्खास तिराहा, टुड़ियागंज, हैदरगंज तिराहा से होता हुआ ऐशबाग ईदगाह तक पहुँचेगा। इसमें भारी संख्या में लोग शामिल होंगे। जुलूस की सकुशल सम्पन्नता, यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। इस मौके पर 54 राजपत्रित एवं 1560 अराजपत्रित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी तैनात रहेंगे। इसके अतिरिक्त 10 कम्पनी पीएसी और 2 कम्पनी आरआरएफ भी सुरक्षा ड्यूटी में लगाई गई हैं।
पश्चिमी जोन को 5 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया
जेपीसी कानून-व्यवस्था बबलू कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने पीस कमेटी व धर्मगुरुओं के साथ बैठक कर आपसी सामंजस्य स्थापित किया है। सुरक्षा को देखते हुए पश्चिमी जोन को 5 जोन व 23 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। संवेदनशील क्षेत्रों में एण्टीसेवोटाज चेकिंग, एक्सेस कंट्रोल, 36 मोबाइल क्लस्टर, QRT और डॉयल-112 की गश्त के साथ 2 ड्रोन कैमरे व 40 CCTV कैमरों से निगरानी की जाएगी।जुलूस मार्ग पर ऊँची इमारतों पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई गई है, वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ भी तत्पर रहेंगी।
लखनऊ में 5 सितम्बर को बारावफात व मदहे सहाबा का जुलूस निकलेगा। जुलूस की सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 54 राजपत्रित व 1560 अराजपत्रित पुलिसकर्मी, 10 कम्पनी पीएसी और 2 कम्पनी आरआरएफ तैनात रहेंगे। pic.twitter.com/yqlm5cyfIu
— विवेक श्रीवास्तव (@vivek7708679172) September 4, 2025
डायवर्जन मार्ग, बैरिकेटिंग व रेसर मोबाइल भी तैनात रहेंगे
संवेदनशील इलाकों में पुलिस व पीएसी द्वारा फ्लैग मार्च और दंगा नियंत्रण अभ्यास कराया जा रहा है। यातायात सुचारू रखने के लिए डायवर्जन मार्ग, बैरिकेटिंग व रेसर मोबाइल भी तैनात रहेंगे।भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सादे वेश में महिला पुलिस, एण्टी रोमियो स्क्वायड और पिंक पेट्रोल की ड्यूटी रहेगी। साथ ही सोशल मीडिया की भी चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग होगी। किसी भी अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर तुरंत कार्रवाई कर अफवाहों का खंडन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Lucknow News: अग्निशमन विभाग ने कराया मॉक ड्रिल, लोगों को किया जागरूक
यह भी पढ़ें: Crime News: गांव महिमा खेड़ा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी