/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/04-a5-2025-10-04-18-01-13.png)
डॉ. नफीस के बारातघर पर चला बुलडोजर। Photograph: (सोशल मीडिया)
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बरेली हिंसा मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद अब उनकी अवैध संपत्तियों पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है। बरेली विकास प्राधिकरण ने भारी सुरक्षा बल की मौजूदगी में शनिवार को मौलाना तौकीर रजा के करीबी डॉ. नफीस के जखीरा स्थित बारातघर रजा पैलेस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। फाइक एन्क्लेव में हिंसा के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा को पनाह देने वाले फरहत के मकान को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। इसके अलावा नौमहला मस्जिद के पास चार दुकानें सील की गई हैं, जबकि सैलानी में भी अतिक्रमण पर नगर निगम ने बुलडोजर चलाया है। गौरतलब है कि डॉ. नफीस और उसके बेटे को जेल भेजा जा चुका है।
फरहत का तीन मंजिला मकान सील
फाइक एन्कलेव में फरहत का तीन मंजिला मकान है, जिसे शनिवार को बरेली विकास प्राधिकरण की टीम ने सील कर दिया। यहीं पर हिंसा के बाद मौलाना तौकीर रजा ने पनाह ली थी। हिंसा के बाद तौकीर रजा को गिरफ्तार भी यहीं से किया गया था। तौकीर रजा को पनाह देने के मामले में ही फरहत और फरहान जेल में है।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/04-a6-2025-10-04-18-06-26.png)
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
इधर, सैलानी में नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बुलडोजर से दुकान और मकान के बाहर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया। नगर निगम टीम ने बताया कि इस कार्रवाई का हिंसा के मामले से लेना-देना नहीं है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।
मस्जिद के पास चार दुकानें सील
प्राधिकरण की टीम ने नौमहला मस्जिद के बाहर अंजुमन की चार दुकानों को अवैध बताकर सील कर दिया। इस वक्त दो दुकानकार आमिर और साहिन अपनी-अपनी दुकान में थे। दो दुकानें बंद थीं। टीम ने दुकानदारों को सामान निकालने तक का मौका नहीं दिया। दुकानदारों से दुकानों के वैध होने के साक्ष्य मांगे गए हैं।
यह भी पढ़ें : UP News : संभल में मस्जिद तोड़े जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बोले, धर्म-विशेष को टारगेट किया जा रहा
यह भी पढ़ें : UP News : संभल में मस्जिद तोड़े जाने पर सपा सांसद जियाउर्रहमान बोले, धर्म-विशेष को टारगेट किया जा रहा
यह भी पढ़ें : UP News: नेता विपक्ष माता प्रसाद पांडेय हाउस अरेस्ट, सपा डेलीगेशन को बरेली जाने से रोका
bareilly braking news | Bareilly Breaking News | Bareilly Bulldozer Action | Bareilly BDA | bareilly news | bareilly nagar nigam | bareilly news in hindi | bareilly news latest update | Bareilly news today | Bareilly news update