Advertisment

Crime News: पूर्व आईजी की कार से बैटरी और स्टेपनी चोरी, CCTV में कैद हुई वारदात

लखनऊ के गोमतीनगर में पूर्व आईजी एन.के. श्रीवास्तव की कार से चोरों ने बैटरी और स्टेपनी चोरी कर ली। वारदात सीसीटीवी में कैद हुई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर फुटेज के आधार पर चोर की तलाश शुरू की है।

author-image
Shishir Patel
Car Theft

फाइल फोटो।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता ।राजधानी में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस-प्रशासन की नाक के नीचे बड़ी वारदात को अंजाम दिया। गोमतीनगर के विराटखंड-2 में रहने वाले पूर्व पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एन.के. श्रीवास्तव के घर के बाहर खड़ी उनकी कार से चोरों ने बैटरी और स्टेपनी चोरी कर ली। घटना रविवार सुबह करीब 7:59 बजे हुई और पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

किसी को भनक तक नहीं लगी 

फुटेज में साफ दिखाई देता है कि एक शातिर चोर पहले श्रीवास्तव की कार (UP 34 P 5424) के पास आता है और बड़ी ही सफाई से स्टेपनी निकालकर ले जाता है। इसके बाद वह मौके से फरार हो जाता है। कुछ देर बाद वही चोर दोबारा लौटता है और इस बार बैटरी निकालकर फरार हो जाता है। वारदात को इतनी सहजता से अंजाम दिया गया कि किसी को भनक तक नहीं लगी।

गोमतीनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज 

पूर्व आईजी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी और तहरीर सौंपी। इसके आधार पर गोमतीनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि फुटेज की मदद से चोर की पहचान की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

पार्ट्स चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही

गौरतलब है कि लखनऊ में हाल के दिनों में इस तरह की वाहन चोरी और पार्ट्स चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का घर भी अपराधियों की नजर से सुरक्षित नहीं रह गया, जिससे आमजन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश में जुटी है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Crime News: लखनऊ में युवक मैट्रिमोनी ऐप के जरिये ठगी का शिकार, 28.60 लाख रुपये हड़पे

यह भी पढ़ें: विज्ञान-आधारित जांच ही अब न्याय का आधार बनेगी : डीजीपी राजीव कृष्ण

यह भी पढ़ें: Good news : अग्निसचेतक प्रशिक्षण की नई पहल, युवाओं को मिलेगा रोजगार का अवसर

Crime Lucknow
Advertisment
Advertisment