Advertisment

BBAU : अकादमिक काउंसिल ने UG-PG, PhD एडमिशन और नॉन-नेट फेलोशिप को लेकर जारी की नई गाइडलाइंस

बीबीएयू लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए चार अहम अधिसूचनाएं जारी की हैं। इनमें यूजी, पीजी, पीएचडी प्रवेश नीति और नॉन-नेट फेलोशिप के संशोधित दिशा-निर्देश शामिल हैं।

author-image
Abhishek Mishra
bbau

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू), लखनऊ ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 को ध्यान में रखते हुए चार अहम अधिसूचनाएं जारी की हैं। ये अधिसूचनाएं विश्वविद्यालय की 82वीं अकादमिक काउंसिल की बैठक में लिए गए निर्णयों के आधार पर जारी की गई हैं। इनमें यूजी, पीजी प्रवेश नीति, पीएचडी कार्यक्रम के दिशा-निर्देश और नॉन-नेट फेलोशिप की संशोधित रूपरेखा शामिल है।

प्रवेश में पारदर्शिता को प्रमुखता 

बीबीएयू ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नई नीति को मंजूरी दी है। विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.bbau.ac.in के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पंजीकरण कर सकेंगे। प्रवेश से जुड़ी समस्त जानकारियां संबंधित विभागों और अमेठी परिसर को भेज दी गई हैं। पीजी प्रवेश में गुणवत्ता और पारदर्शिता को प्रमुखता दी जाएगी।

पीएचडी कार्यक्रम को मिली नई दिशा

पीएचडी प्रवेश से संबंधित नई अधिसूचना में कुलपति राज कुमार मित्तल ने बताया कि विश्वविद्यालय का पीएचडी कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप तैयार किया गया है। इसमें लचीलापन, बहुविषयी शोध और उद्योग व समाज की जरूरतों के अनुसार रिसर्च को जोड़ा गया है। कुलपति ने यह भी कहा कि बीबीएयू ने शिक्षा, नवाचार और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में A++ NAAC ग्रेड और NIRF में 33वीं रैंक हासिल कर एक नया मानदंड स्थापित किया है। शोधार्थियों को आधुनिक रिसर्च सुविधाएं और विशेषज्ञ गाइडेंस प्रदान करने के लिए विश्वविद्यालय प्रतिबद्ध है।

नॉन-नेट फेलोशिप में संशोधित

बीबीएयू ने नॉन-नेट फेलोशिप को लेकर भी नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इसका उद्देश्य उन मेधावी शोधार्थियों को प्रोत्साहित करना है जो नेट या जेआरएफ में योग्य नहीं हो पाए हैं, लेकिन शोध करने की योग्यता और उत्साह रखते हैं। यह नीति आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए शोध के नए रास्ते खोलती है।

Advertisment

सभी छात्र एवं अभ्यर्थी निम्नलिखित महत्वपूर्ण लिंक्स पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

  • बीबीएयू आधिकारिक वेबसाइट (पंजीकरण व सूचना): www.bbau.ac.in
  • पीएचडी नियमावली 2023: https://www.bbau.ac.in/Docs/Regulations/3837.
  • यूजीसी-नेट / सीएसआईआर-नेट सूचना: www.nta.ac.in, www.ugcnet.nta.ac.in
  • आचार संहिता (Code of Conduct): https://www.bbau.ac.in/Docs/DSW/CodeofConduct.

यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय MSME दिवस पर यूथ अड्डा-सीएम युवा एप लॉन्च : CM Yogi बोले-डबल इंजन सरकार ने दी युवाओं को नई पहचान

Advertisment

यह भी पढ़ें- ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की प्रवेश परीक्षा 8 जुलाई को, महिला डिग्री कॉलेज में बढ़ी आवेदन की तिथि

यह भी पढ़ें- यूपी में ‘घुसपैठिया राजनीति’ कर रही भाजपा : इटावा कांड को लेकर योगी सरकार पर बरसे अखिलेश

Advertisment
Advertisment