/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/bbau-lucknow-2025-07-05-09-04-40.jpg)
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के डीएसीई (डॉ. आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। यह परीक्षा 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड रजिस्ट्रेशन पोर्टल https://bbaudaceadm.samarth.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को यूपीएससी की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह सुविधा विशेष रूप से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अनुसूचित जाति (एससी) के छात्रों के लिए उपलब्ध है।
चयनित छात्रों को फ्री सिविल सेवा कराई जाएगी तैयारी
यह प्रवेश परीक्षा एक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के रूप में आयोजित की जा रही है। चयन के बाद विद्यार्थियों को बीबीएयू के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से सिविल सेवा परीक्षा की समुचित तैयारी कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें - प्राइवेट स्कूलों की मान्यता की जांच शुरू, बीएसए ने तीन दिन में मांगे दस्तावेज
यह भी पढ़ें - Good morning Lucknow: जानें अपने लखनऊ में आज कहां क्या हो रहा है !
यह भी पढ़ें - Traffic : शबे-आशूर के मौके पर लखनऊ में ट्रैफिक डायवर्जन, इन मार्गों से बचकर चलें