/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/04/traffic-2025-07-04-07-27-07.jpg)
आज बदली रहेगी शहर की यातायात व्यवस्था ।
लखनऊ वाईबीएन संवाददाता। इस्लामिक माह मोहर्रम की 9वीं तारीख यानी आज रात 9 बजे से शबे-आशूर का जुलूस लखनऊ में निकाला जाएगा। यह जुलूस नाजिम साहिब का इमामबाड़ा (विक्टोरिया स्ट्रीट, थाना चौक) से शुरू होकर दरगाह हजरत अब्बास (रुस्तमनगर, थाना सआदतगंज) तक जाएगा।जुलूस के मद्देनज़र शाम 7 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात प्रतिबंध और डायवर्जन लागू रहेगा।
इस प्रकार से रहेगा डायवर्जन
-मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा से कोई भी यातायात मेफेयर तिराहा (विक्टोरिया स्ट्रीट), नक्खास की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चौक या मेडिकल कालेज होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-नक्खास तिराहे से कोई भी यातायात मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहा या टुड़ियागंज तिराहे की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात नादान महल रोड, रकाबगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-मेफेयर तिराहा चौक से किसी भी प्रकार के यातायात नक्खास, विक्टोरिया स्ट्रीट की ओर नहीं जा सकेंगा, बल्कि यह यातायात कश्मीरी मोहल्ला होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-टुड़ियागंज तिराहे से किसी भी प्रकार का यातायात नक्खास या गिरधारी सिंह इण्टर कालेज की ओर नही जा सकेंगा, बल्कि यह यातायात बाजारखाला, लालमाधव (हैदरगंज) होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-मंसूर नगर तिराहा से टुड़ियागंज या शिया यतीम खाना, टापेवाली गली की ओर किसी भी प्रकार के यातायात नही जा सकेंगे, बल्कि यह यातायात काश्मीरी मोहल्ला होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।
- दरगाह हजरत अब्बास (टापेवाली गली) से किसी भी प्रकार का कोई यातायात शिया यतिम खाना, मंसूर नगर तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैम्पवेल रोड/हरदोई रोड होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-लाल माधव (हैदरगंज) तिराहा से नक्खास की ओर किसी प्रकार यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात ऐशबाग या बुलाकी अड्डा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
-रकाबगंज पुल चौराहा से किसी भी प्रकार का यातायात याहियागंज होते हुए नक्खास की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात मेडिकल कालेज या नाका होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
केवल इन वाहनों को रहेगा छूट
जूलूस कार्यक्रम के दौरान सामान्य यातायात के लिए प्रदान डायवर्जन मार्ग पर यदि किसी जन-सामान्य की चिकित्सकीय अपरिहार्यता की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबन्धित मार्ग पर भी एम्बुलेन्स, शव वाहन, फायर सर्विस, स्कूली वाहन इत्यादि को ट्रैफिक पुलिस/स्थानीय पुलिस द्वारा जुलूस के दौरान अनुमन्य रहेगा। इसके लिए ट्रैफिक कन्ट्रोल नंम्बर-9454405155 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें- खाद की कालाबाजारी में बलरामपुर के जिला कृषि अधिकारी निलंबित, 26 लोगों पर FIR
यह भी पढ़ें- पावर कारपोरेशन पर लटकी अवमानना की तलवार, सलाहकार कंपनी भी घेरे में
यह भी पढ़ें- लखनऊ में खौफ बनकर सड़क पर घूम रहे एक लाख से ज्यादा कुत्ते, नसबंदी के बाद भी बढ़ी संख्या