/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/bbau01-2025-06-21-15-38-09.jpeg)
बीबीएयू में 'योग संगम 2025' का आयोजन
लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू) में 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम 'योग संगम 2025' का आयोजन किया गया। योग विभाग एवं योग वेलनेस सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस विशेष श्रृंखला में विश्वविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी इकाइयों एवं भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो का भी सहयोग रहा। इस वर्ष योग दिवस की थीम ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग’ रही।
इस गणमान्यों की रही उपस्थिति
कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राज कुमार मित्तल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश संसदीय अध्यक्ष समिति के सभापति डॉ. सुरेन्द्र चौधरी उपस्थित रहे। केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. अश्विनी कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रसार अधिकारी जय सिंह, संकायाध्यक्ष प्रो बीसी यादव और योग विभागाध्यक्ष डॉ दीपेश्वर सिंह भी मंचासीन रहे।
दीप प्रज्वलन से आरंभ हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, मंत्रोच्चारण और बाबासाहेब एवं महात्मा बुद्ध के छायाचित्र पर पुष्पांजलि से हुई। इसके बाद कुलगीत प्रस्तुत किया गया और अतिथियों का पुष्पगुच्छ, शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया। कुलपति ने योग को ‘चित्त की वृत्तियों का निरोध’ बताते हुए कहा कि योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और आत्मविकास की साधना है। उन्होंने कहा कि भारतीय योग परंपरा सामूहिकता को महत्व देती है और यह आंतरिक चेतना को जागृत करने का साधन है।
योग के साथ स्वच्छता और अनुशासन जरुरी
मुख्य अतिथि डॉ सुरेन्द्र चौधरी ने योग को जीवन प्रणाली में शामिल करने की अपील करते हुए स्वच्छता और अनुशासित जीवन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई में उत्कृष्टता लाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। केंद्रीय संचार ब्यूरो के निदेशक मनोज कुमार वर्मा ने योग को भारत की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि यह तनावमुक्त जीवन की कुंजी है और इसे केवल एक दिन नहीं, जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश भी लाइव प्रसारित किया गया, जिसे विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ सुना। प्रधानमंत्री द्वारा योग को सीमाओं, भाषा और संस्कृति से परे जोड़ने वाली शक्ति बताए जाने पर सभागार तालियों से गूंज उठा।
100 दिवसीय कार्यशाला की रिपोर्ट
कार्यक्रम में 100 दिवसीय योग कार्यशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई, जिसका उद्घाटन कुलपति ने किया। इसके साथ ही डॉ दीपेश्वर सिंह ने प्रतिभागियों को योग अभ्यास भी करवाया। केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित कठपुतली एवं जादूगर कार्यक्रमों में स्वच्छता, नशा मुक्ति, पर्यावरण संरक्षण और स्त्री शिक्षा जैसे संदेश प्रभावी ढंग से दिए गए।
बाल योगियों की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति
बाल योगियों की मंत्रोच्चारण, योगाभ्यास और नृत्य से सजी प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं और योग साधकों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रो बीसी यादव ने सभी आगंतुकों और सहभागियों का धन्यवाद किया। आयोजन में विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर, डीएसडब्ल्यू, विभिन्न विभागों के शिक्षकगण, कर्मचारी, छात्र-छात्राएं, एनएसएस व एनसीसी के सदस्य और बड़ी संख्या में योग साधक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :UP News: अखिलेश यादव का तंज, जमीन कब्जाने के बजाए पार्क बनवाएं!
यह भी पढ़ें :Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?
यह भी पढ़ें :योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी