Advertisment

UP News: अखिलेश यादव का तंज, जमीन कब्‍जाने के बजाए पार्क बनवाएं!

योग दिवस पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि जमीनें कब्‍जा कर उन पर इमारतें बनवाने से बेहतर है कि जनता के उपयोग के लिए पार्क बनवाए जाएं।

author-image
Vivek Srivastav
जनेश्‍वर मिश्र पार्क।

जनेश्‍वर मिश्र पार्क का फाइल फोटो। Photograph: (सोशल मीडिया)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। समाजवादी पार्टी के मुखिया और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने विश्‍व योग दिवस पर बधाई देने के साथ-साथ इशारों- इशारों में योगी सरकार पर तंज भी कसा है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि जमीनें कब्‍जा कर इमारतें खड़ी करवाने के बजाए जनता के भले के लिए पार्क बनवाना चाहिए, त‍ाकि जनता हर दिन उनका सदुपयोग करते हुए योग इत्‍यादि कर सके। 

सपा मुखिया ने क्‍या लिखा एक्‍स पर

सपा मुखिया  akhilesh yadav ने योग दिवस पर अपने सोशल मीडिया एक्‍स पर जनेश्‍वर मिश्र पार्क के दो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ' योग दिवस पर तन-मन-वचन और व्यवहार-चलन से सु-स्वस्थ रहने की मंगलकामना! 'योग' केवल एक दिवस तक सीमित न रहे बल्कि हर दिन संभव हो पाए, इसीलिए हमने( samajwadi party) अपने समय में 'सार्वजनिक पार्क' भी बनवाए थे और आगे भी बनवाएंगे। जो लोग अपने लालच की वजह से जमीन पर कब्‍जा करके इमारतें उठा रहे हैं, उन्हें जनता के भले के लिए पार्क बनवाने चाहिए।
सपा का काम, जनता के नाम!

यह भी पढ़ें : Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

यह भी पढ़ें : Yoga Day : योग का शाब्दिक अर्थ 'जोड़ना' है और यही योग का मूल उद्देश्य भी: राजदेव राम

Advertisment

यह भी पढ़ें : योग से भारत ने विश्व कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया : सीएम योगी

Akhilesh Yadav samajwadi party
Advertisment
Advertisment