Advertisment

Lucknow Weather Update:लखनऊ में खिली धूप के बीच लोगों ने किया योग, जानें आज बारिश होगी या नहीं?

21 जून यानी विश्‍व योग दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ की सुबह खिली धूप के बीच हुई। लोगों ने कुकरैल वनक्षेत्र समेत अनेक पार्कों में सामूहिक रूप से योग किया। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद या शाम को बारिश हो सकती है।

author-image
Vivek Srivastav
कुकरैल वन संरक्षित क्षेत्र

लखनऊ स्थित कुकरैल वन संरक्षित क्षेत्र में शनिवार सुबह योग करते लोग। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ, वाईबीएन संवाददाता। राजधानी लखनऊ में शनिवार की सुबह खिली धूप के बीच हुई। हालांकि बादलों की आवाजाही भी बनी रही। 21 जून यानी आज के ही दिन पूरी दुनिया योग दिवस भी मना रही है। ऐसे में लखनऊ वालों ने भी खिली धूप के बीच सुबह सुबह योग किया। राजधानी लखनऊ स्थित कुकरैल संरक्षित वनक्षेत्र में बड़ी संख्‍या में लोगों ने हरियाली के बीच योग किया। इसमें सभी उम्र वर्ग के लोग शामिल रहे। 

लखनऊ शहर।
लखनऊ में विश्‍व योग दिवस के मौके पर योग करते लोग। Photograph: (वाईबीएन)

लखनऊ में दोपहर बाद हो सकती है बारिश

 lucknow weather update:मौसम की बात करें तो आज भी दोपहर या उसके बाद शाम को बारिश की संभावना जताई है मौसम विभाग ने। दिन के समय अधिकांश समय आसमान में बादल छाए रहेंगे, जिससे ज्‍यादा गर्मी का अहसास नहीं होगा। मौसम विभाग के अनुसार दिन का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्‍यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली थी।

इन जिलों में जोर से बरसेंगे बदरा

यूपी में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है। शुक्रवार को प्रदेश के पश्चिमी व पूर्वी हिस्‍से के अनेक जिलों में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर और आसपास के इलाकों में काफी भारी बारिश हो सकती है जबकि फतेहपुर, मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, शामली, मुजफ्फरनगर,रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, सहारनपुर, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा और आसपास के हिस्सों में अच्‍छी बारिश के आसार हैं।

Advertisment

यह भी पढे़ं : छोटे बच्चों का बड़ा कमाल, परख सर्वे में यूपी राष्ट्रीय औसत से आगे

यह भी पढे़ं : Corona Cases : लखनऊ में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, 10 नए संक्रमित मिले

यह भी पढे़ं : लखनऊ विश्वविद्यालय : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर विदेशी छात्रों ने किया योगाभ्यास, जाना स्वास्थ्य का महत्व

Advertisment

यह भी पढे़ं : यूपी की हरियाली में आएगी क्रांति, मियावाकी जंगल, वर्टिकल गार्डन से बदलेगी शहरों की तस्वीर

lucknow weather update
Advertisment
Advertisment